उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड में राकेश टिकैत की हुंकार

हरीश रावत बोले गोल्ज्यू देवता चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के साथ करेंगे न्याय. उत्तराखंड में राकेश टिकैत की हुंकार. भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ. चारधाम यात्रा शुरू होते ही लड़खड़ाया सर्वर. मुख्यालय से नदारद रहे अधिकारी तो होगी कार्रवाई. केदारनाथ में 9 हेली कंपनी भरेंगी उड़ानें. हरिद्वार में ट्रैवल व्यवसायियों का हंगामा. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 4, 2022, 5:01 PM IST

1. 'गोल्ज्यू देवता चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के साथ करेंगे न्याय, आदित्यनाथ 'योगी' कम नेता ज्यादा'

चंपावत उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हालांकि, अभी तक कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. विधानसभा चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले ने कांग्रेस की लुटाई डुबाई थी. अब कांग्रेस नेता हरीश रावत ने गोल्ज्यू देवता की शरण में जाकर न्याय मांगने की बात कही है.

2. उत्तराखंड में राकेश टिकैत की हुंकार, देश में एक और बड़े आंदोलन की जरूरत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उत्तराखंड में किसानों पर दर्ज किए मुकदमे अभी वापस नहीं लिए गए हैं. इसके अलावा बाजपुर में 20 गांवों की जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा. राकेश टिकैत ने महंगाई और बेरोजगारी के सवाल को लेकर कहा कि देश में इन समस्याओं को लेकर एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है.

3. भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, समारोह में लगे चार चांद

पौड़ी जिले के पंचूर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे छोटे भाई के बेटे का मुंडन संस्कार हो रहा है. योगी इस समारोह में मौजूद हैं. भाई महेंद्र के घर पर करीब 150 मेहमान इस मुंडन संस्कार समारोह में मौजूद हैं.

4. चारधाम यात्रा शुरू होते ही लड़खड़ाया सर्वर, रजिस्ट्रेशन के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

3 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. लेकिन ऋषिकेश में चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है. दो दिन से बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण यात्रियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं.

5. गढ़वाल कमिश्नर की अधिकारियों को सख्त हिदायत, मुख्यालय से नदारद रहे तो होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में कई अधिकारी बिना बताए ही मुख्यालय से गायब हो रहे हैं. जिस पर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने साफतौर पर अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने को कहा है. इसके बाद भी मुख्यालय से नदारद मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

6. 6 मई से केदारनाथ यात्रा का आगाज, 9 हेली कंपनी भरेंगी उड़ानें

केदारनाथ यात्रा 6 मई से शुरू होने जा रही है. इस बार भी 9 हेली कंपनियां केदारनाथ के लिए उड़ानें भरेंगी. इस बार केदारनाथ में हेली सेवाओं के लिए टिकट बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा की जा रही है. हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भी की जा रही है.

7. देहरादून IT पार्क निर्माण मामले में हाईकोर्ट ने डीएम और राज्य सरकार से मांगा जवाब

ईको सेंसटिव जोन में नदी क्षेत्र पर अतिक्रमण कर भारी निर्माण कार्य व नगर निगम द्वारा IT पार्क के साथ अन्य निर्माण कार्यों को लेकर दायर इस जनहित याचिका की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई.

8. देहरादून में बदला मौसम का मिजाज, हुई जोरदार बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है. देहरादून में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. करीब 1 घंटे की झमाझम बारिश के बाद वन विभाग को भी बड़ी राहत मिली है. बारिश से वनाग्नि की घटनाओं में भी कमी आई है.

9. मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर लिया यात्रा तैयारियों का जायजा, 6 मई को खुलने हैं कपाट

6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. कपाट खुलने से पहले मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू तैयारियों का जायजा लेने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूर दिशा-निर्देश भी दिए.

10. हरिद्वार में ट्रैवल व्यवसायियों का हंगामा, चारधाम जाने वाली बाहरी गाड़ियों को रोका

चारधाम यात्रा पर यात्रियों को ले जा रहे बाहरी गाड़ियों को हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने रोका. जिसको लेकर कारोबारियों और यात्रियों के बीच जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची आरटीओ ने दोनों पक्षों को शांत कराया. जिसके बाद यात्रियों को यात्रा पर भेजने की कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details