उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम रवाना. कल खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट. करन माहरा ने साधा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना. सतपाल महाराज बोले चारधाम यात्रा के लिए हम पूरी तरह तैयार. चारधाम यात्रा के लिए साढ़े 3 हजार वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी. पर्यटक को पेट्रोल की बोतल में पिला दिया पानी. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 2, 2022, 4:58 PM IST

1. गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई मां गंगा की उत्सव डोली, बेटी की तरह विदा करते वक्त भर आईं आंखें

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. आज मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है. इस मौके पर ग्रामीणों ने मां गंगा को बेटी की तरह विदाई दी. आज मां गंगा की डोली भैरों घाटी में रात्रि विश्राम करेगी और कल गंगोत्री धाम में विराजमान होगी.

2. कल खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, कैसे करें रजिस्ट्रेशन? एक क्लिक में जानें सब कुछ

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का कल से आगाज होने जा रहा है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट कल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं, मौसम विभाग ने तीन मई को कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिससे यात्रा शुरू होते ही मौसम भी परीक्षा लेगा.

3. करन माहरा ने साधा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना, 'जल्द होगा बदलाव, युवाओं को मिलेगा मौका'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस के नारे भूलकर अपने कार्यकर्ताओं से अपने ही नारे लगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में जल्द परिवर्तन होने जा रहा है. अधिक उम्र के लोगों को अब तवज्जो नहीं दी जाएगी.

4. महाराज बोले- ''चारधाम यात्रा के लिए हम पूरी तरह तैयार'', कल खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही कल 3 मई से उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई समस्या न हो, इसके लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है. ये जानकारी खुद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रामनगर में दी.

5. चारधाम यात्रा के लिए साढ़े 3 हजार वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी, 13 मोबाइल वैन भी होंगी तैनात

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा कल से शुरू हो जाएगी. ऐसे में अभी तक साढ़े 3 हजार से ज्यादा वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इस बार चारधाम यात्रा रूटों पर 13 मोबाइल वैन भी तैनात की जाएंगी, जो यात्रा रूटों पर यात्रियों की वाहन संबंधी समस्याओं का समाधान भी करेंगी.

6. टिहरी झीलः पर्यटक को पेट्रोल की बोतल में पिला दिया पानी, बिगड़ी तबीयत, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

टिहरी झील में फ्लोटिंग हट में रुके दिल्ली के एक पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि हट के कर्मचारी ने पर्यटक को पेट्रोल की बोतल से पानी पिला दिया. इसके बाद पर्यटक को उल्टी होने लगी. पुलिस ने पर्यटक की तहरीर पर हट संचालक के 3 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

7. SSP प्रदीप राय ने संभाली अल्मोड़ा की कमान, ड्रग्स और साइबर क्राइम पर रोक को बताया प्राथमिकता

अल्मोड़ा के नवनियुक्त एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने जिले की कमान संभाल ली है. एसएसपी प्रदीप ने ड्रग्स और साइबर क्राइम पर रोकथाम तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.

8. राजू हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, सरेआम चाकू से गोदकर की थी हत्या

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार चाकू को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.

9. ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना हुई बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली, 6 मई को खुलेंगे कपाट

वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक परंपराओं के बीच आज सोमवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई. रविवार को पंच शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में स्थित भोले बाबा के रक्षक भैरवनाथ की विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न हुई थी.

10. चारधाम यात्रा से टैक्सी संचालकों को काफी उम्मीद, बाहरी राज्यों के वाहनों पर रोक लगाने की मांग

देहरादून के टैक्सी संचालकों ने चारधाम यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है. उनका साफ कहना है कि अन्य राज्यों से आने वाले कमर्शियल वाहन उनके रोजगार को प्रभावित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details