उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand Latest News

हनुमान चालीसा पढ़ कर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा का शुभारंभ किया. देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं 600वां रविवारीय वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया. ऋषिकेश नगर निगम बैठक में वित्तीय वर्ष के लिए ₹42.83 करोड़ का बजट पारित किया गया. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : May 1, 2022, 4:59 PM IST

1- हनुमान चालीसा पढ़ने गए बजरंगियों पर मुस्लिमों ने किया पथराव, 10 गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने किया महापंचायत

शनिवार देर रात हनुमान चालीसा पढ़ कर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामले में देर रात तक थाने में जमकर हंगामा हुआ. वहीं, नाराज हिंदू संगठनों ने पंचायत की और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. मामले में पुलिस ने अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

2- CM धामी ने किया सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे का शुभारंभ, 2 घंटे की यात्रा 20 मिनट में सिमटी

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा का शुभारंभ किया. साथ ही सीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख एवं समृद्धि की कामना की.

3- शांतिकुंज में मनाया गया 600वां वृक्षारोपण समारोह, CM धामी ने वीडियो संदेश से दी बधाई

शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान माला की श्रृंखला में देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं 600वां रविवारीय वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में सीएम धामी ने भी शामिल होना था. लेकिन दिल्ली से लौटते समय हेलीकॉप्टर में आई खराबी के कारण वह कार्यक्रम में पहुंच नहीं पाए.

4- हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, ट्रैवल कारोबारियों ने जताई खुशी

हर साल चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं. जिससे हरिद्वार के ट्रैवल एसोसिएशन (Travel Association of Haridwar) और व्यापारियों का कारोबार बढ़ जाता है. इस साल 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. जिसके बाद श्रद्धालुओं का जत्था गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करने के बाद बदरीनाथ व केदारनाथ के दर्शन को रवाना हो जाएगा.

5- इस बार बाबा केदारनाथ के दर पर पहुंचाई जाएगी तेल कलश यात्रा, तीन गांव के ग्रामीण लेंगे भाग

इस प्रक्रिया के तहत 1 मई को ग्राम सांकरी से अखंड ज्योति के लिये तेल कलश यात्रा पंच पंडा समिति के पदाधिकारियों और सांकरी के ग्रामीणों की उपस्थिति में भुकुंड भैरव के शीतकालीन गद्दी स्थल रुद्रपुर पहुंचेगी. 2 मई को यह तेल कलश यात्रा गद्दी स्थल से विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान कर बाबा केदारनाथ की पैदल डोली यात्रा के साथ मिलेगी और फिर केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए प्रस्थान करेगी.

6- ऋषिकेश नगर निगम बैठक में ₹42.83 करोड़ का बजट पास, 56 प्रस्तावों पर लगी मुहर

ऋषिकेश नगर निगम बैठक में वित्तीय वर्ष के लिए ₹42.83 करोड़ का बजट पारित किया गया. चारधाम यात्रा के लिए महज 10 लाख रुपए शासन की ओर से दिया गया. जिसको लेकर पार्षदों ने नाराजगी जताई. जबकि नगर निगम की ओर से 1 करोड़ 12 लाख रुपए का प्रस्ताव दिया गया था.

7- चमोली: अनियंत्रित होकर गदेरे में गिरी मैक्स, दो की मौत, 11 लोग घायल

निजमुला घाटी में एक तेज रफ्तार मैक्स पगना से बिरही की ओर जा रही थी. तभी अचानक गाड़ी गांव के नीचे पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं.

8- 80 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

आबकारी निरीक्षक कोटद्वार आनंद सिंह चौहान (Excise Inspector Kotdwar Anand Singh Chauhan) ने बताया कि सूचना मिलने पर अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ जारी है. आज मुखबिर की सूचना पर गाड़ीघाट झूला बस्ती में एक मकान में छापेमारी की गई. जिसमें करनैल सिंह नाम के व्यक्ति के पास से कच्ची शराब के 212 पाउच और 80 लीटर कच्ची शराब की कैन बरामद की गई.

9- ओवरलोड वाहनों से परेशान किसान ने रोका रास्ता, पुलिस ने सुलझाया मामला

सितारगंज में ओवरलोड खनन वाहनों से परेशान किसान ने खनन वाहनों को रोक दिया. किसान का कहना है कि रास्ता होने के बावजूद वाहनों के खेतों से होकर ले जाया जाता है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है.

10- रेल विकास निगम बनाएगा चौरास स्टेडियम, केदारनाथ आपदा में हुआ था क्षतिग्रस्त

रेलवे विकास निगम और गढ़वाल विवि के बीच चौरास स्टेडियम, चौरास संपर्क मार्ग और स्टेडियम की सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर सहमति बन गई है. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. केदारनाथ आपदा में चौरास स्टेडियम और चौरास जाने वाला संपर्क मार्ग बह गया था, जो आज तक नहीं बन पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details