उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली

रुद्रपुर में परीक्षा को लेकर बिल्डिंग पर चढ़े छात्र. ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा में गिरीं दो युवतियां. 2 मई को ओंकारेश्वर से रवाना होगी बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली. उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में 1.21 लाख स्टूडेंट ने लिया एडमिशन. देव डोलियों के निकलने का कार्यक्रम तय. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 30, 2022, 4:59 PM IST

1. रुद्रपुर में परीक्षा को लेकर बिल्डिंग पर चढ़े छात्र, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब 3 छात्र कॉलेज भवन की छत पर चढ़ गए. वहीं, उनके समर्थन में दूसरे छात्र कॉलेज के मुख्य गेट के आगे धरने पर बैठ गए. जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया और सूचना पर पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए.

2. ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा में गिरीं दो युवतियां, सेना के जवानों ने ऐसे बचाई जान

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा नदी के तेज बहाव में दो युवतियां बह गई. जिन्हें भारतीय सेना के जवानों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला. फिलहाल, दोनों युवतियां स्वस्थ्य हैं. रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने अपनी सूझबूझ से दोनों युवतियों को डूबने से बचा लिया.

3. 2 मई को ओंकारेश्वर से रवाना होगी बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली, रोशनी से जगमग होगा पैदल मार्ग

रविवार यानी कल से भैरवनाथ पूजन के साथ बाबा केदार की यात्रा का आगाज होगा. 2 मई को बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आगामी 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे.

4. उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में 1.21 लाख स्टूडेंट ने लिया एडमिशन, शिक्षा विभाग की मुहिम लाई रंग

उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में हमेशा से ही छात्र-छात्राओं की कम संख्या बड़ी चिंता का विषय रहा है. इस साल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव का विशेष आयोजन किया गया. यह प्रवेशोत्सव अप्रैल माह में एक पखवाड़ा चलने के बाद 20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर मनाया गया. ऐसे में शिक्षा विभाग की यह मुहिम रंग लाती नजर आ रही है.

5. सूर्य ग्रहण आज, जानें कहां-कहां दिखाई देगा? भारत और विश्व पर क्या होगा असर

साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण आज लगेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण का भारत में कोई असर नहीं होगा, जबकि पश्चिमी देशों के लिए कष्टदायक हो सकता है.

6. Chardham Yatra: देव डोलियों के निकलने का कार्यक्रम तय, जानें पूरा शेड्यूल, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

चारधाम यात्रा की शुरुआत बस कुछ दिनों में होने ही वाली है. 3 मई से यात्रा का आगाज हो रहा है. कोविड काल के बाद इस बार सरकार को भी चारधाम यात्रा से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, यात्रा से पहले मंदिर समितियों की तरफ से कपाट खुलने से लेकर देव डोलियों के प्रस्थान और रूट को लेकर भी जानकारियां सार्वजनिक की गई हैं.

7. एनकाउंटर में लग चुकी है गोली, फिर भी करता है चोरी, हल्द्वानी पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा

मुखानी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार और चार सोने की चेन और एक मंगलसूत्र बरामद किया.

8. हरिद्वार से गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री रवाना

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज को गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री सौंपी. इस दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, रावल शिवप्रकाश महाराज व एसडीएम पूरण सिंह राणा ने झंडी दिखाकर राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री के ट्रक को गंगोत्री रवाना किया.

9. रुड़की पुलिस ने पकड़ी नशे के इंजेक्शनों की खेप, तीन गिरफ्तार

रुड़की में पुलिस ने दौरान प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

10. दिल्ली में मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में CM धामी ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में जहां एक ओर न्यायपालिका की भूमिका संविधान संरक्षक की है, वहीं विधायिका नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details