उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले हेलीकॉप्टर के पंखों से फैलती है वनाग्नि. नैनीताल HC ने खानपुर MLA उमेश कुमार से मांगा जवाब. HC ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मांगा जवाब. खटीमा बैंक ऑफ बड़ौदा डकैती मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार. श्रीनगर में देश को मिले 278 जांबाज. पुलिसकर्मी को हाथी ने पटक कर मार डाला. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 25, 2022, 4:59 PM IST

1. वन मंत्री सुबोध उनियाल का अजीब-ओ-गरीब बयान, बोले- हेलीकॉप्टर के पंखों से फैलती है वनाग्नि

उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अजीब-ओ-गरीब बयान देते हुआ कहा कि जंगल की आग को हेलीकॉप्टर के पंखे फैलाने का काम करते हैं. जबकि देश-विदेश में बड़े पैमाने पर जंगलों में आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है.

2. नैनीताल HC ने खानपुर MLA उमेश कुमार से मांगा जवाब, मंगलौर MLA अंसारी को भी नोटिस

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खानपुर से निर्दलीय विधायक चुने गए उमेश कुमार के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने उमेश कुमार को नोटिस जारी करते हुए 4 सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.

3. चुनाव में राहत कोष से पैसे बांटने का मामला, HC ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को ऋषिकेश से विधायक पूर्व स्पीकर और वर्तमान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ आचार संहिता के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से जनता को रुपये बांटने के मामले में सुनवाई की. कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, याचिकाकर्ताओं समेत चुनाव आयोग भारत सरकार से जवाब मांगा है.

4. खटीमा बैंक ऑफ बड़ौदा डकैती के खुलासे के लिए पुलिस ने खंगाले 500 CCTV फुटेज, बरेली से 2 गिरफ्तार

खटीमा बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े डकैती मामले में पुलिस ने आखिरकार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपियों को बरेली के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी लूटी नकदी में से काफी रुपए उड़ा चुके थे.

5. SSB POP: श्रीनगर में देश को मिले 278 जांबाज, CM धामी ने ली परेड की सलामी

एसएसबी सीटीसी श्रीनगर में पासिंग आउट परेड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. पासिंग आउट परेड के बाद एसएसबी को 278 जवान मिल गए हैं. सबसे ज्यादा 94 जवान बिहार से मिले हैं. यूपी से 74 और उत्तराखंड से 24 जवान पास आउट हुए हैं.

6. सरकार और संतों को चारधाम यात्रा बेहतरीन चलने की उम्मीद, 3 मई से होने जा रहा आगाज

सरकार समेत संतों ने उम्मीद जताई है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने पुराने रूप में ही चलेगी. पिछले 2 साल से चारधाम यात्रा कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियों के कारण सही ढंग से चल नहीं पाई है. वहीं, एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु अभी तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

7. उत्तरकाशी के कंडार देवता की अदालत में होते हैं 'ऑन द स्पॉट फैसले', यहां न डॉक्टर है न कोतवाल

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर वरुणावत पर्वत पर बसे संग्राली गांव में कंडार देवता का प्राचीन मंदिर आस्था और एक न्यायालय भी है. यहां आज एक दिवसीय भंडाणी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने पारंपरिक लोक नृत्य कर अपने आराध्य कंडार देवता से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.

8. कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मी को हाथी ने पटक कर मार डाला

कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर आज मॉर्निंग वॉक के लिए निकले पुलिसकर्मी को जंगली हाथी ने पटक-पटककर मार डाला. मनजीत जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून के रहने वाले थे. मनजीत सिंह 2009 में पुलिस में भर्ती हुए थे और उनकी तीन छोटी बेटियां भी हैं.

9. कांग्रेस और बसपा पर जमकर बरसे यतीश्वरानंद, बोले- शांत फिजाओं में फैला रहे सांप्रदायिकता जहर

डाडा जलालपुर गांव में हिंसा मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला है. उनका साफ कहना है कि विपक्षी विधायक हरिद्वार जिले की शांत फिजाओं में सांप्रदायिकता फैलाने काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

10. अमीर बनने के लालच में ट्रक चुराया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा

भगवानपुर पुलिस ने 24 घंटे के बीच ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक और माल भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details