उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand latest news today

अघोषित बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा उत्तराखंड. धन सिंह रावत ने संगठन की मीटिंग को बताया मंत्रिपरिषद की बैठक, कांग्रेस ने घेरा. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन की अहम बैठक जारी, बीएल संतोष ले रहे फीडबैक. देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए स्कूल बंद. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बोले सुबोध उनियाल, महिलाओं को आरक्षण मिलने से हुआ लाभ. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 24, 2022, 5:00 PM IST

1- अघोषित बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा उत्तराखंड! 'हालात नहीं सुधरे तो होगा इंडस्ट्री का पलायन'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद UPCL उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती के कारण गिनाने में जुटा है. यूपीसीएल ने कहा है कि वो हर कीमत पर बाहर से बिजली खरीदकर बिजली कटौती को पूरा करेगा. यूपीसीएल ने कहा है कि काशीपुर में दो गैस थर्मल प्लांट बंद होने से प्रदेश में बिजली की कमी हो गई है. उधर, उद्योगपतियों ने प्रदेश से पलायन की चेतावनी दी है.

2- धन सिंह रावत का सेल्फ गोल! संगठन की मीटिंग को बताया मंत्रिपरिषद की बैठक, कांग्रेस ने घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय दौर पर देहरादून में हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने सीएम धामी सहित कैबिनेट मंत्री के साथ बैठक की. जिसे डॉ धन सिंह रावत ने मंत्रिपरिषद की बैठक बता दिया. इतना ही नहीं बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर भी इस मंत्रिपरिषद की बैठक बताया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस ने इस संवैधानिक संकट बताया है.

3- बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन की अहम बैठक जारी, बीएल संतोष ले रहे फीडबैक

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान हुए भितरघात और आगामी उप चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश संगठन के तमाम नेता मौजूद हैं.

4- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए स्कूल बंद

देहरादून में एक बार फिर से कोरोना वायरस फैलने लगा है. देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं.

5- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बोले सुबोध उनियाल, महिलाओं को आरक्षण मिलने से हुआ लाभ

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण देने को फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा पंचायती राज में शिक्षित महिलाएं सामने आ रही हैं. शिक्षित महिलाओं में काम करने की लगन ज्यादा होती है, जिसका फायदा निश्चित रूप से मिल रहा है.

6- पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुसा चीतल, वन विभाग और NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

पानी की तलाश में एक चीतल जंगल से भटक कर ग्रामीण क्षेत्र में घुस आया. वहीं, इस चीतल को देखर कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग और एनडीआरएफ की टीम ने चीतल को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर उसे रेस्क्यू किया. जिसके बाद चीतल को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

7- सैलानियों से कॉर्बेट पार्क गुलजार, अब तक 2.78 लाख पर्यटकों ने वन्यजीवों का किया दीदार

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन को खोलने की घोषणा के बाद अब पर्यटकों की आवाजाही तेजी के साथ बढ़ रही है. हरियाणा, दिल्ली, मुंबई के साथ ही अब विदेशी पर्यटक भी कॉर्बेट पार्क पहुंच रहे हैं. इसका कारण है कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के मामले में पहले स्थान पर है.

8-'हजार दो हजार में बिकते हैं पार्षद', रुड़की मेयर का विवादित वीडियो वायरल

विवादों के कारण चर्चाओं में रहने वाले रुड़की के मेयर गौरव गोयल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मेयर पार्षदों के लिए विवादित बयान दे रहे हैं. वह कुछ पार्षदों पर कई गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मेयर और पार्षदों के बीच विवाद बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

9- चारधाम यात्रा रूट से जुड़ेंगे पौड़ी और कोटद्वार, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अपने गृह जनपद पौड़ी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान पार्टी कार्यकताओं ने विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पौड़ी पहुंची ऋतु खंडूड़ी भूषण का फूलमालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि पौड़ी और कोटद्वार को चारधाम यात्रा रूट से जुड़ जाएगा.

10- ऋषिकेश: नहाते समय गंगा में डूबे दो पर्यटक, तलाश में जुटी SDRF और पुलिस

ऋषिकेश में दो अलग-अलग स्थानों से पर दो पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. दोनों की तलाश जारी है. जानकारी अनुसार राहुल पटना से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. वहीं, आशीष दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details