उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - गौरी माई के कपाट

CM धामी बोले घोटालों की हर हाल में होगी जांच. भागवत बोले 20 साल में देश फिर बनेगा अखंड भारत. भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर हरदा का कटाक्ष. माला राज्य लक्ष्मी के आवास पर गरजीं महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता. मां यमुना के भाई शनिदेव समेश्वर देवता के कपाट खुले. विधि-विधान के साथ खोले गए गौरी माई के कपाट. हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 14, 2022, 5:02 PM IST

1. CM धामी का साफ संदेश- घोटालों की हर हाल में होगी जांच, हरीश धामी को लेकर भी दिया जवाब

सीएम धामी ने कहा है कि घोटालों की हर हाल में जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी. वहीं चर्चा है कि कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे धारचूला विधायक हरीश धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट तक छोड़ सकते हैं. इस पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है.

2.संघ प्रमुख भागवत बोले: 20 साल में देश फिर बनेगा अखंड भारत, रास्ते में जो आएंगे मिट जाएंगे

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. 20 से 25 साल में देश फिर से अखंड भारत बनेगा. यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे. भागवत ने हरिद्वार में कहा कि हम अहिंसा की बात करेंगे, लेकिन ये बात हाथों में डंडा लेकर कहेंगे. हमारे मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है. लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें.

3. 'CM धामी के खिलाफ उतारेंगे दमदार प्रत्याशी', भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर हरदा का कटाक्ष

पूर्व सीएम हरीश रावत बैसाखी के मौके पर हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने पहले गंगा में स्नान किया और उसके बाद वे दक्ष प्रजापति के मंदिर कनखल पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ न केवल चुनाव लड़ने, बल्कि एक दमदार प्रत्याशी उतारने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी को मिली हार पर उनसे पार्टी नेताओं का सवाल पूछना स्वाभाविक है.

4. 'महंगाई पर चुप्पी क्यों? जवाब दो', माला राज्य लक्ष्मी के आवास पर गरजीं महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता

महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाएं टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के आवास पर गरजीं. साथ ही आवास के बाहर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि माला राज्य लक्ष्मी शाह जनता की प्रतिनिधि हैं, लेकिन महंगाई पर चुप्पी साधी हुई हैं.

5. मां यमुना के भाई शनिदेव समेश्वर देवता के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किया तांदी नृत्य

चारधाम यात्रा के पहले पड़ाव यमुनोत्री में मां यमुना मंदिर के समीप ही भाई शनिदेव के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. प्रात: 7 बजे मंदिर के कपाट खोलकर न्याय के देवता शनि महाराज की मूर्ति का यमुना जल से अभिषेक किया गया और उनके सिंहासन को सजाया गया.

6. विधि-विधान के साथ खोले गए गौरी माई के कपाट, केदार यात्रा का हुआ आगाज

गौरीकुंड स्थित मां गौरी के कपाट खुलने के साथ ही केदार यात्रा का आगाज हो गया है. आज विधि-विधान के साथ गौरी माई के कपाट खोल दिए गए हैं. अब 6 महीने तक गौरीकुंड में श्रद्धालु मां गौरी के दर्शन कर सकेंगे.

7. कांग्रेस में मची उथल-पुथल का बीजेपी को उपचुनाव में मिलेगा फायदा!

उत्तराखंड में कांग्रेस में चल रहे घमासान का इन दिनों बीजेपी जमकर मजा ले रही है. कांग्रेस विधायक हरीश धामी के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कांग्रेस को अब डूबता हुआ जहाज करार दिया है. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि उनको ऐसा नहीं लगता है कि हरीश धामी कांग्रेस छोड़ेंगे.

8. हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरी, चार लोग घायल

पौड़ी जिले के धुमाकोट थाना क्षेत्र में कार खाई में गिर गई. इस हादसे में परिवार के चार लोग घायल हो गए. कार सवार सभी लोग हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे. तभी से हादसा हो गया.

9. कॉर्बेट निदेशक ने मीडिया रिपोर्ट को बताया निराधार, कहा- सेंट्रल जू अथॉरिटी की अनुमति से बन रहा रेस्क्यू सेंटर

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने ढेला रेंज में बन रहे रेस्क्यू सेंटर को एनओसी न मिलने की रिपोर्ट को गलत बताते हुए इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 में इस संबंध में शासन से हरी झंडी मिल गई थी. जबकि, सेंट्रल जू अथॉरिटी ने 2019 में ही इस काम के लिए अपनी अनुमति दे दी थी.

10. उत्तराखंड में जयंती पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किया याद, यशपाल आर्य ने BJP को घेरा

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई जा रही है. राज्य में इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी बाबा साहेब के नाम पर सियासत करती है, लेकिन जब उनकी जयंती होती है तो भूल जाती है. उन्होंने सरकार पर संविधान से भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details