उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

भारत नेपाल बॉर्डर को अलग करने वाला पिलर तोड़ा. खुद को डुबोकर रोशनी देगा देहरादून का लोहारी गांव. छुट्टी स्वीकृति हुए बिना मुख्यालय से गायब हो रहे अधिकारी. काशीपुर में परिवहन अधिकारी ने खुद को मारी गोली. नैनीताल हाईकोर्ट में चुंगी व पार्किंग टेंडर मामले की सुनवाई. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 12, 2022, 5:06 PM IST

1. भारत नेपाल बॉर्डर को अलग करने वाला पिलर तोड़ा, टनकपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

अक्सर भारत नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण की खबरें सामने आती रहती हैं. इस बार सुरक्षाबलों को गश्त के दौरान पिलर क्षतिग्रस्त मिला है. यहां ब्रह्मदेव बॉर्डर पर स्थापित सीमा निर्धारण पिलर संख्या 809/2 को तोड़ा गया है.

2. IMA में कैडेट्स के प्रशिक्षण के लिए आधुनिक हथियारों की कमी

भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के प्रयासों और सैन्य कर्मियों के संबंधित प्रशिक्षण पर खर्च में वृद्धि के बावजूद, देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी) को प्रशिक्षित करने के लिए हथियारों और उपकरणों की अनुपलब्धता का सामना कर रही है. जबकि देश को कुशल सैन्य अधिकारियों को देना वाला यह प्रमुख संस्थान है.

3. खुद को डुबोकर रोशनी देगा देहरादून का लोहारी गांव, जन्मभूमि की 'जल समाधि' पर रोए ग्रामीण

लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले लोहारी गांव ने हमेशा के लिए जल समाधि ले ली है. करीब 71 परिवारों वाला लोहारी गांव अब इतिहास के पन्नों में ही पढ़ा और देखा जाएगा. व्यासी बांध का पानी धीरे-धीरे गांव में बढ़ रहा है. ऐसे में लोहारी गांव के ग्रामीण अपनी आंखों के सामने अपने घरों को जलमग्न होता देख रहे हैं और यह देखकर ग्रामीणों के आंसू नहीं रुक रहे हैं.

4. Trikut Ropeway Accident: जानिए हरिद्वार रोपवे की कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

हरिद्वार में प्रसिद्ध मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर पहुंचने के लिए रोपवे की सुविधा है. देवघर रोपवे हादसे के बाद लोग अब हवा में सफर करने से थोड़ा कतराने लगे हैं. हरिद्वार की बात करें तो यहां एक ही बार हादसा हुआ है. हालांकि, अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई.

5. छुट्टी स्वीकृति हुए बिना मुख्यालय से गायब हो रहे अधिकारी, DM ने जताई नाराजगी

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में हुई. वहीं, बैठक से गायब अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.

6. नैनीताल हाईकोर्ट में चुंगी व पार्किंग टेंडर मामले की सुनवाई, 18 अप्रैल तक पालिका से मांगा जवाब

अमरोहा यूपी निवासी अजय कुमार ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि नगरपालिका नैनीताल ने बिना टेंडर के चुंगी व पार्किंग का ठेका मनमानी से 20 प्रतिशत बढ़ाकर पुराने ठेकेदार को दे दिया है, जो नियमों के विरुद्ध है. इस याचिका में कहा गया है कि इससे राजस्व का नुकसान सरकार को हुआ है क्योंकि कई लोग 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाकर टेंडर में प्रक्रिया में प्रतिभाग करते हैं.

7. काशीपुर में परिवहन अधिकारी ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

आरटीओ कार्यालय में जसवीर सिंह परिवहन अधिकारी के पद पर तैनात हैं. जसवीर सिंह उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आज जसवीर सिंह ने अपने निवास पर खुद को गोली मार दी.

8. लक्सर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकांड का खुलासा, यूपी के 4 बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट

हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बीती 29 मार्च को हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

9. 2009 से चली आ रही समस्या होगी दूर, कोसाडी को पड़ोसी गांव घिग्वांड से मिलेगा पानी

गर्मी शुरू होते ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पेयजल की समस्या शुरू हो जाती है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के हस्तक्षेप के बाद बीरोंखाल विकासखंड के कसाडी गांव की परेशानी दूर हो गई है. इस गांव को पेयजल की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा.

10. मसूरी परी टिब्बा एनक्लेव के शिव मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, गणेश जोशी की पत्नी हुईं शामिल

तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के अंतिम दिन मसूरी परी टिब्बा एनक्लेव स्थित शिव मंदिर में भगवान हनुमान और राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना की गई. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी भी शामिल हुईं और भगवान का आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details