उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand latest news

उत्तराखंड रोडवेज के डिपो विलय करने का आदेश वापस लिया गया. रुद्रपुर में भाजपा नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल. राज्य आंदोलनकारियों के मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट में झटका लगा है. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Apr 6, 2022, 5:01 PM IST

1- उत्तराखंड में चार रोडवेज डिपो के मर्जर का फैसला रद्द, परिवहन मंत्री ने जताई नाराजगी

परिवहन मंत्री चंदन रामदास को जानकारी दिए बिना उत्तराखंड परिवहन निगम को घाटे से उभारने का अधिकारियों ने जो प्लान तैयार किया था, उस पर मंत्री जी नाराज हो गए. यही कारण है कि 24 घंटे के अंदर ही अधिकारियों को उत्तराखंड रोडवेज के डिपो विलय करने का आदेश वापस लेना पड़ा.

2- U-SAC और IIRS की धौली गंगा पर रहेगी नजर, उत्तरी रायकांडा और पूर्वी कॉमेड ग्लेशियर पर चल रहा अध्ययन

उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग को धौली गंगा के उद्गम ग्लेशियर पर पैनी नजर रखने की सयुंक्त जिम्मेदारी दी गई है. यह दोनों संस्थान धौली गंगा के उद्गम उत्तरी रायकांडा और पूर्वी कामेड ग्लेशियर पर निगरानी कर उसका अध्ययन कर रहे हैं.

3- रुद्रपुर में बाइक सवार दबंगों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़कार पीटा, वीडियो वायरल

रुद्रपुर में भाजपा नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में बाइक सवार दो युवकों ने बीजेपी नेता को दौड़ा- दौड़ाकर बेल्ट से पीट रहे हैं.

4- राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण मामले में राज्य सरकार को झटका, HC ने निरस्त किया प्रार्थना पत्र

राज्य आंदोलनकारियों के मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट में झटका लगा है. कोर्ट ने सरकार ने इस मामले में सरकार के प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है.

5- चमोली: कर्णप्रयाग पुलिस ने पकड़ी ₹9.80 लाख की शराब

नशे के खिलाफ अभियान के तहत कर्णप्रयाग पुलिस ने सोनला के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्क्रबर से 9 लाख 80 हजार कीमत की 102 पेटी अवैध शराब बरामद की है. हालांकि, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं.

6- पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने तीन दुकानों में किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

उत्तराखंड में इन दिनों चोर पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुए है. ताजा मामला देहरादून के शहर कोतवाली क्षेत्र के पलटन बाजार का है. जहां बदमाशों ने पुलिस की नाक के नीचे चोरों की वारदात को अंजाम दिया है.

7- बढ़ी बिजली दरों के विरोध में उतरा किसान मोर्चा, लक्सर के पावर हाउस पर दिया धरना

उत्तराखंड किसान मोर्चा ने लक्सर के बिजली घर पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर बढ़ी बिजली की दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने सीएम धामी को 4 सूत्रीय ज्ञापन भी भेजा है. साथ ही बिजली की दरों को कम नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

8- राजाजी पार्क में आपसी संघर्ष में एक नर हाथी की मौत, दूसरे की तलाश जारी

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की कुनाऊ रेंज में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हाथी के शरीर पर कई जख्म भी मिले हैं. हालांकि, उसके दांत समेत अन्य अंग सुरक्षित हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई है.

9- खटीमा प्रशासन की चेतावनी, 72 घंटे के अंदर धार्मिक स्थलों से हटा लें लाउडस्पीकर

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का पालन करना शुरू कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर नहीं बचाया जाएगा. खटीमा प्रशासन में इसी को लेकर बुधवार को धार्मिक स्थलों के संचालकों को चेतावनी दी है.

10- आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए गुजरात से बुलाई गई टीम, प्राइवेट शिकारियों को वापस भेजा

रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को पकड़ने या मारने के लिए अब गुजरात से ग्रीन जोलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम की टीम को बुलाया गया है. विभाग ने प्राइवेट शिकारियों का अभियान रोककर उन्हें वापस भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details