उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

टनकपुर में सीएम धामी का जनता मिलन कार्यक्रम, उपचुनाव को लेकर दिया ये जवाब. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर ड्रोन से रहेगी नजर, इलेक्ट्रॉनिक LED से मिलेगी मार्गों की जानकारी. मसूरी में सड़कों की हालत देख भड़के मंत्री जोशी, ओपीडी बंद मिलने पर डॉक्टर का वेतन काटा. दून अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना, कांग्रेस ने सरकार को कोसा. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 2, 2022, 4:59 PM IST

1- टनकपुर में सीएम धामी का जनता मिलन कार्यक्रम, उपचुनाव को लेकर दिया ये जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव प्रदेश की किस सीट से लड़ेंगे, इस को लेकर अभीतक संशय बना हुआ है. हालांकि शनिवार को टनकपुर के जनता मिलन कार्यक्रम ने सीएम ने इतना जरूर कहा कि चंपावत के स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, जिसे वो हाईकमान के सामने रखेंगे.

2- चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर ड्रोन से रहेगी नजर, इलेक्ट्रॉनिक LED से मिलेगी मार्गों की जानकारी

इस बार चारधाम यात्रा मार्गों और व्यवस्थाओं पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. साथ ही सड़क बंद होने और मुख्य डेंजर जोन पर इलेक्ट्रॉनिक एलईडी लगाई जाएगी. जिससे यात्रियों को मार्ग बंद होने और डायवर्जन रूट की जानकारी सही से मिल सके.

3- मसूरी में सड़कों की हालत देख भड़के मंत्री जोशी, ओपीडी बंद मिलने पर डॉक्टर का वेतन काटा

जल निगम ने मसूरी यमुना पेयजल योजना की लाइन डालने के लिए जो सड़कें खोदी थी, उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया. ये देख मंत्री जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने जल निगम के एमडी को फोन कर अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं हॉस्पिटल की ओपीडी बंद होने पर एसडीएम को डॉक्टर का वेतन काटने का निर्देश दिया है.

4- दून अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना, कांग्रेस ने सरकार को कोसा

दून अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की 31 मार्च से सेवा समाप्त कर दी गई है, जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी आंदोलनरत हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और राजेंद्र भंडारी ने आंदोलनकर्मियों का समर्थन करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

5- इस बार केदारनाथ दर्शन के लिए लेना होगा टोकन, अपनी जमीन पर वाहन पार्किंग बना सकेंगे स्थानीय लोग

केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए इस बार प्रशासन ने कई अहम फैसले लिए हैं, जिससे तीर्थ यात्रियों को यात्रा के समय सुविधा मिल सके. मई और जून माह में केदारनाथ यात्रा चरम पर रहती है और मंदिर परिसर में दर्शन के लिए भीड़ लग जाती है. ऐसे में प्रशासन ने टोकन सिस्टम की व्यवस्था किए जाने का निर्णय लिया है.

6- ध्वजारोहण के साथ काशीपुर का प्रसिद्ध चैती मेला शुरू, एक महीने रहेगी रौनक

काशीपुर में इस साल ऐतिहासिक चैती मेले का पूरे विधि विधान और ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हो गया. चैत्र मास की प्रथम नवरात्रि से काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में चैती मेले का आयोजन होता आया है. बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते यहां आयोजन नहीं हो पाया था.

7- हिंदू नवसंवत्सर पर CM धामी का पर्यावरण मित्रों को तोहफा, 500 रुपए हुआ मानदेय

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दूसरी पारी में शुक्रवार को एक और बड़ा फैसला लिया है. धामी ने हिंदू नवसंवत्सर पर प्रदेश भर में सभी सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाते हुए 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया है.

8- डॉक्टर निधि उनियाल की दो टूक, ड्यूटी नहीं करूंगी ज्वाइन, सरकारी सिस्टम सुधारो

महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार के बाद सरकार ने कुछ कदम तो उठाए हैं, लेकिन यह कदम हकीकत में नाकाफी हैं. शायद यही कारण है कि वरिष्ठ महिला चिकित्सक निधि उनियाल ने सरकारी सिस्टम की बदहाली को देखते हुए अब सरकारी अस्पताल में काम करने का इरादा ही छोड़ दिया है.

9- छोटा भाई बोला तो गुस्से से लाल-पीला हुआ नेपाली अफसर, बैठक में कर दिया हंगामा

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अधिकारियों की नेपाली सांसदों और अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में भारतीय अधिकारी द्वारा नेपाल को छोटा भाई बोलने पर नेपाली अधिकारी आग बबूला हो गया और उसने बैठक में जमकर हंगामा किया. इस बात पर नेपाली अधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर था.

10- डोबरा चांठी पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, राजस्व विभाग के अमीन की मौत

शनिवार को राजस्व विभाग में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत धर्मवीर कंडियाल कार संख्या UK07M3340 से प्रतापनगर की ओर जा रहे थे. तभी डोबरा चांठी पुल के समीप मोटना बैंड पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details