उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand big news

संत चिदानंद मुनि से हरिद्वार के संत खासा नाराज. हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के दौरान जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. रुद्रपुर में बकायदारों को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने वाले सूदखोर को पुलिस ने जेल भेजा. थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के शराबी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार को निलंबित किया गया. आगे पढ़ें शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

By

Published : Mar 28, 2022, 5:01 PM IST

1- कल से विस सत्र शुरू, विपक्ष नहीं कर पाया नेता प्रतिपक्ष का चयन, कांग्रेस MLA बोले- BJP से सीखे अनुशासन

पांचवी विधानसभा के पहले सत्र का कल से आगाज होने जा रहा है. पहले सत्र के लिए जहां भाजपा पूरी तरह से तैयार दिख रही है, वहीं, कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर रार मची हुई है. यहां भी कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिल रही है. विधानसभा सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन न होने पर अब भाजपा भी तंज कस रही है.

2- ऑस्कर थप्पड़ कांड: विल स्मिथ के गुस्से पर क्या बोले भारतीय धार्मिक गुरू, हरिद्वार से है खास कनेक्शन

ऑक्सर अवॉर्ड 2022 में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की वजह से ज्यादा चर्चाओं में है, क्योंकि विल स्मिथ ने कार्यक्रम के प्रजेंटर क्रिस रॉक को मुक्का जड़ दिया है. हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ अपनी कलाकारी की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहे हैं. आपको बताते हैं स्मिथ का धर्मनगरी हरिद्वार से क्या संबंध है.

3- चिदानंद मुनि के खिलाफ संतों की नाराजगी, सनातन धर्म से बाहर करने की बात कही, जानिए पूरा मामला

ऋषिकेश से वरिष्ठ संत चिदानंद मुनि की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरिद्वार के संत स्वामी चिदानंद मुनि से खासा नाराज दिखाई पड़ रहे हैं. शाम्भवी आश्रम में परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप की अध्यक्षता में संतों द्वारा बैठक कर चिदानंद मुनि का विरोध किया है.

4- हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान पर भड़के BJP विधायक, अधिकारियों के साथ हुई नोकझोंक

हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे जिला प्रशासन और नगर निगम हल्द्वानी के अधिकारियों को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे गए थे. उनकी भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर प्रशासन और नगर निमग के अधिकारियों के साथ नोकझोंक हुई.

5- मसूरीः मजदूर यूनियन का केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन, बढ़ती महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मसूरी में मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ पिक्चर पैलेस चौक पर इकट्ठा होकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यूनियन ने राष्ट्रपति को एसडीएम के माध्यम से 6 सूत्रीय ज्ञापन भी भेजा.

6- उत्तराखंड में भी दिखा ट्रेड यूनियन की हड़ताल का असर, ज्यादातर बैंक और सरकारी दफ्तर रहे बंद

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 2 दिन की हड़ताल का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला. राजधानी देहरादून में ज्यादातर बैंक, एलआईसी व पब्लिक सेक्टर के संस्थान बंद है और कर्मचारी धरना दे रहे हैं. कर्मचारियों की ये हड़ताल निजीकरण बंद किए जाने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर है.

7- युवक को निर्वस्त्र कर नागिन डांस कराने वाले सूदखोर को पुलिस ने भेजा जेल, चार अभी भी फरार

रुद्रपुर में बकायदारों को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने वाले सूदखोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस मामले के चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. मुख्य आरोपी चिराग अग्रवाल और गोविंद ढाली को गिरफ्तार किया गया है.

8- अलग-अलग समुदाय के प्रेमी-युगल को HC ने मुहैया कराई सुरक्षा, परिजनों ने कोर्ट के बाहर से उठाने का किया था प्रयास

नैनीताला हाईकोर्ट के गेट नंबर एक के सामने सोमवार को उस समय हंगामा हो गया था, जब लड़की के परिजनों को प्रेमी जोड़ने का जबरदस्ती उठाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस और वकीलों ने प्रेमी जोड़े को बचाया है. इसके बाद वे हाईकोर्ट में पेश हुए है और हाईकोर्ट ने पुलिस को प्रेमी जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए. प्रेमी जोड़ा अलग-अलग समुदाय से है.

9- गिरी गाज: थलीसैंण में शराबी प्रधानाचार्य को CEO ने किया निलंबित

थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के शराबी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने निलबंन की संस्तुति कर दी है. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की भी हिदायत दी गई है.

10- शावकों की तलाश में रिहायशी इलाके में तेंदूए की दस्तक, दहशत में ग्रामीण

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में गोरखपुर गांव में मादा तेंदुए को देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. दरअसल, दो दिन पहले एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों को गन्ने के खेत में छोड़ गई थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम दोनों शावकों को ले गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details