उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड के सीएम बने पुष्कर धामी

ष्कर सिंह धामी के दोबारा सीएम बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं मे जबरदस्त उत्साह है. आज शाम गंगा आरती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री धामी, कल होगी पहली कैबिनेट बैठक. शपथ ग्रहण समारोह में रेखा आर्य का दिखा अलग अंदाज, कुमाऊंनी वेशभूषा में आईं नजर. उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 23, 2022, 5:01 PM IST

1- पहाड़ पर फिर 'पुष्कर राज', लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने धामी

पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त कर भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है. पुष्कर सिंह धामी के दोबारा सीएम बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं मे जबरदस्त उत्साह है. देहरादून के परेड मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण के कई लोग साक्षी बने.

2- धामी मंत्रिमंडल का हुआ गठन, 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, तीन नए चेहरे शामिल

उत्तराखंड में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण हुआ. इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

3- आज शाम गंगा आरती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री धामी, कल होगी पहली कैबिनेट बैठक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके 8 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर ली है.

4- शपथ ग्रहण समारोह में रेखा आर्य का दिखा अलग अंदाज, कुमाऊंनी वेशभूषा में आईं नजर

सोमेश्वर सीट से विधायक रेखा आर्य ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के दौरान वह पारंपरिक कुमाऊनी वेशभूषा में नजर आईं. लोग उनकी पारंपरिक उत्तराखंडी पोशाक देखते रह गए.

5- कुछ नए, कुछ पुराने चेहरे, जानें धामी सरकार मंत्रिमंडल में शामिल 3 नए मंत्रियों के बारे में सबकुछ

धामी सरकार में इस बार तीन नये चेहरों को जगह दी गई है. धामी मंत्रिमंडल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल सहित तीन नए चेहरों को भी जगह दी गयी है. मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले दो अन्य नए चेहरे सौरभ बहुगुणा और चंदन रामदास हैं. सौरभ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र हैं.

6- धामी 2.0: पहली बार मंत्री के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल की एंट्री, संस्कृत में ली शपथ

एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उनके साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान सबकी नजर सीएम धामी के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर टिकी रही. उन्हें पहली बार धामी कैबिनेट में मंत्री के रूप में शामिल किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.

7- उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने जा रही है. ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक बनी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी भी हैं.

8- HC में बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य मामले में 28 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में अवैध निर्माण मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने याचिकाकर्ता के संशोधित प्रार्थना पत्र पर विपक्षियों से दो सप्ताह में आपत्ति पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.

9- हरीश रावत पर दिए बयान पर झुकने को तैयार नहीं रणजीत रावत, इशारों-इशारों में फिर साधा निशाना

उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष रणजीत रावत हार के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में पार्टी द्वारा कांग्रेसी नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. लेकिन रणजीत रावत झुकने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने फिर हरीश रावत पर निशाना साधा है.

10- मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामला: हाईकोर्ट ने कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे ठीक करने के दिए आदेश

हाईकोर्ट ने हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के 27 छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को आदेश दिए हैं कि सभी परिसरों में खराब सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details