उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड अपडेट समाचार

मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो. कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में नैनीताल HC से आरोपियों को नहीं मिली राहत, 24 मार्च को केस डायरी पेश करने के आदेश. CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार खानपुर विधायक उमेश कुमार, रखी ये शर्त. टिकट बेचने के आरोपों से आहत हुए हरीश रावत, बोले- अगर मैंने गलत किया है तो जनता गड्ढे में दबा दे. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 15, 2022, 5:00 PM IST

1- मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के पांच दिन बाद भी सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. तमाम भाजपाई नेताओं के दिल्ली दौड़ के बीच भाजपा आखिरकार किस मंथन में जुटी है और मुख्यमंत्री बनने के लिए किस नेता का कौन सा फैक्टर काम करेगा और कौन सा फैक्टर आड़े आएगा, जान लीजिए.

2- कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: नैनीताल HC से आरोपियों को नहीं मिली राहत, 24 मार्च को केस डायरी पेश करने के आदेश

आज इस मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि आरोपियों द्वारा फर्जी टेस्टिंग की गई है और सरकार को 4 करोड़ रुपये का बिल भी दिया गया. इसका विरोध करते हुए अभियुक्तों के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उनके द्वारा कोई फर्जी टेस्टिंग नहीं की गई वे तो एकमात्र सर्विस एजेंसी थे.

3- CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार खानपुर विधायक उमेश कुमार, रखी ये शर्त

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की है. उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने धामी के लिए सीट छोड़ने की पहल इसी शर्त पर की है कि ताकि उनके क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों का समाधान हो सके.

4- CM पर सस्पेंस होगा समाप्त ?, धामी, मदन कौशिक और अजय कुमार नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे

सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी संगठन मंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. तीनों नेता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे.

5- टिकट बेचने के आरोपों से आहत हुए हरीश रावत, बोले- अगर मैंने गलत किया है तो जनता गड्ढे में दबा दे

हरीश रावत ने रणजीत रावत के आरोपों पर सफाई दी है. हरीश रावत ने भावुक होकर कहा कि अगर मैंने कुछ गलत किया है. तो मुझे खड्ड में दबा दिया जाए. टिकट और पार्टी के पोस्ट बेचने के आरोप पर हरीश रावत ने कहा कि होलिका जल रही है, कांग्रेस हरीश रावत नाम की बुराई को भी उसमें जला दे.

6- कल से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, उत्तराखंड को मिली 4 लाख से ज्यादा डोज

देश में कल यानी 16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए उत्तराखंड में सभी स्वास्थ्य केंद्रों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

7- देहरादून में ईको पार्क बनाए जाने के खिलाफ HC में सुनवाई, शहरी विकास सचिव को दिए ये निर्देश

देहरादून के इंदिरा नगर में नगर निगम द्वारा पहले से स्थित पार्क को ईको पार्क बनाए जाने को लेकर शहरी विकास सचिव को निर्देशित किया है और तीन सप्ताह में निर्णय लेने के लिए आदेश दिए हैं.

8- हरीश रावत को मुस्लिम विवि से जोड़ने वाले 'धामी की धूम' पेज पर भड़के हरदा, माफी मांगने को कहा

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का सोशल मीडिया विंग उसका संचालन करता है जिसमें एक जाली खबर, पता नहीं वह अखबार कहीं से प्रकाशित है भी या नहीं है! उसमें मेरे बयान का उल्लेख करके हेडिंग यह लगाया जाता है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और उसमें मुझे मुस्लिमबाना पहनाकर प्रचारित किया जाता है.

9- Exclusive: ऋषिकेश के BJP विधायक प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली तलब, CM के चेहरे की हो रही है तलाश !

भाजपा हाईकमान ने ऋषिकेश से लगातार चौथी बार विधायक बने प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली बुला लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेमचंद अग्रवाल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

10- इंसानों की नासमझी से धधक रहे उत्तरकाशी के जंगल, बेखबर है वन विभाग

उत्तरकाशी के जंगलों में लगी आग अब विकराल रूप धारण कर चुकी है. जंगलों से उठते धुएं को मीलों दूर से देखा जा सकता है. वन्य जीवों का अस्तित्व खतरे में है. वन महकमा खाक होती वन संपदा को मौन होकर देख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details