उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

गंगा में खनन को लेकर हाईकोर्ट सख्त, 8 मार्च तक राज्य सरकार से मांगा जवाब. नंदादेवी नेशनल पार्क में दिखाई दिया दुर्लभ हिम तेंदुआ. बर्फ की सफेद चादर से ढका बदरीनाथ धाम, 8 मई को खुलेंगे कपाट. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Mar 4, 2022, 4:59 PM IST

1- वंशिका हत्याकांड: FB कमेंट और आदित्य का अपमान बना हत्या की वजह, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खडूंरी ने शुक्रवार को वंशिका बंसल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. वंशिका बंसल की हत्या अपमान का बदला लेने के लिए की गई थी. ये पूरी कहानी एक फेसबुक कमेंट से शुरू हुई थी.

2- गंगा में खनन को लेकर हाईकोर्ट सख्त, 8 मार्च तक राज्य सरकार से मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट में मातृ सदन हरिद्वार ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हरिद्वार गंगा नदी में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है. जिससे गंगा नदी के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो गया है.

3- अच्छी खबर: नंदादेवी नेशनल पार्क में दिखाई दिया दुर्लभ हिम तेंदुआ, खुशी से झूमे अधिकारी

वाइल्ड लाइफ से जुड़ी एक अच्छी खबर जोशीमठ के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क से सामने आई है. यहां कैमरे में हिम तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है, जो इसी वर्ष 2 फरवरी की बताई जा रही है. स्नो लेपर्ड दुनिया की दुर्लभ प्रजातियों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर पाया जाता है.

4- कोटद्वार के रजत असवाल यूक्रेन से पहुंचे भारत, बोलेः भूखे 72 घंटे में तय किया 15KM का पैदल सफर

यूक्रेन में जंग के बीच फंसे कोटद्वार के रजत असवाल सकुशल भारत पहुंचे चुके हैं. रजत ने यूक्रेन के हालातों को बयां करते हुए कहा कि यूक्रेन में हमने तीन दिन तक 15 किमी का सफर बिना कुछ खाए-पीये पैदल तय किया.

5- बर्फ की सफेद चादर से ढका बदरीनाथ धाम, 8 मई को खुलेंगे कपाट

8 मई को भगवान बदरीविशाल के कपाट आम श्रदालुओं के लिए खोले जाने हैं. इसकी तैयारी को लेकर पहले ही चमोली जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जा चुकी हैं. हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ की तरफ बीआरओ द्वारा सड़क से बर्फ हटाए जाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.

6-शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण-पत्रों के बलबूते पाई नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्सर खानपुर पुलिस ने फर्जी प्रमाण-पत्रों के बलबूते शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था.

7- हरिद्वार: वन दारोगा का रिश्वत मांगते कथित ऑडियो वायरल, DFO ने दिए जांच के आदेश

हरिद्वार में वन विभाग लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इस बार एक वन दारोगा का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वह एक व्यक्ति से लकड़ियों से भरा वाहन छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए मांग रहा है. वहीं, मामले में डीएफओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

8- मसूरी की झील में मिला श्रीनगर की सोनाली का शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस

मसूरी की झील से एक किशोरी का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान श्रीनगर के श्रीकोट निवासी सोनाली के रूप में हुई है. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

9- हरिद्वार पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार, काफी समय से चल रहे थे फरार

हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वांछितों को गिरफ्तार किया है. तीनों काफी समय से फरार चल रहे थे. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

10-कछुआ गति से चल रहा पपड़ासू-खांखरा बाईपास का निर्माण, आखिर कब पूरा होगा कार्य

बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन लगभग चार दशक से परेशानी का सबब बना है. पपड़ासू-खांखरा बाईपास का निर्माण कार्य तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details