उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को जल्द लाएंगे वापस

CM धामी बोले यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को जल्द लाएंगे वापस. यूक्रेन में फंसे देवभूमि के 30 से 35 छात्र. यति नरसिंहानंद गिरी दिल्ली में करेंगे आमरण अनशन. मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल. जल संस्थान पर 20 करोड़ का बिजली बिल बकाया. जसपुर पेपर मिल में श्रमिक की मौत से आक्रोश. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 24, 2022, 5:02 PM IST

1- CM धामी बोले- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को जल्द लाएंगे वापस, विदेश मंत्रालय से हो रही बात

रूस और यूक्रेन के हो रहे युद्ध के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मुश्किलें बढ़ती जा रही है. यूक्रेन में बड़ी सख्या में उत्तराखंड के छात्र भी फंसे हुए हैं. यूक्रेन में उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. लगातार भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से भी वार्ता की जा रही हैं.

2- Ukraine-Russia War: यूक्रेन में फंसे देवभूमि के 30 से 35 छात्र, परिजनों की बढ़ी चिंता, केंद्र से लगाई गुहार

रूस और यूक्रेन में हो रहे युद्ध के बाद उत्तराखंड के लगभग 30 से 35 बच्चे यूक्रेन में फंस गए हैं. रूस और यूक्रेन में फंसे बच्चों को सुरक्षित वापस लाने के लिए उनके परिजन न सिर्फ राज्य सरकार से बल्कि केंद्र सरकार से भी गुहार लगा रहे हैं.

3- जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई को लेकर यति नरसिंहानंद गिरी का बड़ा ऐलान, दिल्ली में करेंगे आमरण अनशन

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की रिहाई के लिये हरिद्वार में बैठे संतों ने बड़ा ऐलान किया है. यति नरसिंहानंद गिरी ने त्यागी की रिहाई के लिए दिल्ली पहुंचकर लिए गांधी की समाधि पर आमरण अनशन करने का संकल्प लिया है.

4- मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, पोस्टल बैलेट में पारदर्शिता बरतने की मांग

आर्मी के सेंटर पर पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की है. इस दौरान गोदियाल पोस्टल बैलेट में इस प्रकार से फर्जीवाड़े पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है.

5- अल्मोड़ा: 13 साल पहले अपने परिजनों से बिछड़ी बेटी, DNA टेस्ट के बाद परिजनों को सौंपा

अल्मोड़ा में उस वक्त भावुक नजारा देखने को मिला, जब 13 साल पहले अपने माता-पिता से बिछड़ी बेटी अपने परिजनों से मिली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बालिका के डीएनए टेस्ट मिलान के बाद आज उसके माता-पिता को सौंप दिया है.

6- श्रीनगर: जल संस्थान पर 20 करोड़ का बिजली बिल बकाया, BSNL पर भी 15 लाख की देनदारी

श्रीनगर के सरकारी कार्यालयों पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपए का बकाया है. सबसे ज्यादा बिजली बिल का बकाया जल संस्थान पर है, जिसे 20 करोड़ रुपये का बिजली बिल भुगतान करना है. इसके अलावा अन्य संस्थाओं पर भी लाखों का बकाया है.

7- जसपुर पेपर मिल में श्रमिक की मौत से आक्रोश, तीन दिन में दूसरी मौत

कुंडा थाना क्षेत्र में पेपर मिल में एक कर्मचारी की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई. श्रमिक के परिजनों ने फैक्ट्री पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

8- मामूली विवाद में सड़क पर दो गुटों में मारपीट, वारंटी सहित सात लोग गिरफ्तार

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बीच सड़क पर झगड़ा कर माहौल खराब करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, लंबे समय से फरार चल रहा एक वारंटी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

9- केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर शौचालय की सुविधा नहीं, यात्रियों को होती है बड़ी परेशानी

केदारनाथ यात्रा पड़ाव के फाटा और सीतापुर में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे यात्रियों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले शौचालयों के निर्माण की मांग की है.

10- नैना देवी के दर्शन कर बोले धामी- पुरानी पेंशन बहाली पर हो रहा मंथन, भू कानून-पुलिस ग्रेड पे पर ये कहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे हैं. सीएम धामी ने नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने पाषाण देवी मंदिर समेत गोलू देवता के मंदिर में भी दर्शन किए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरानी पेंशन, भू-कानून और पुलिस ग्रेड पे पर भी बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details