उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड में आचार संहिता समाप्त होते ही छात्रों को मिलेगी टैबलेट की धनराशि. कांग्रेसी नेताओं ने जतायी थी EVM से छेड़छाड़ की आशंका. उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका. उत्तराखंड में अब हर दिन के हिसाब से आएगा बिजली का बिल. नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 21, 2022, 5:00 PM IST

1- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: वोट प्रतिशत पर जिसका ज्यादा अधिकार, उसकी बनेगी सरकार

उत्तराखंड में 2022 से पहले चार बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. ये पांचवां चुनाव है. अब तक हर चुनाव में सरकार बदलती रही है. इस सरकार बदलने के क्रम में एक दिलचस्प तथ्य छिपा है. अब तक उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जिस दल का वोट प्रतिशत ज्यादा रहा है, उसी दल की सरकार बनी है. यानी वोट प्रतिशत पर जिसका ज्यादा अधिकार, उसी की उत्तराखंड में बनती रही है सरकार. आगे देखिए ये दिलचस्प आंकड़े.

2- उत्तराखंड में आचार संहिता समाप्त होते ही छात्रों को मिलेगी टैबलेट की धनराशि

आचार संहिता समाप्त होते ही उत्तराखंड में कॉलेज के छात्रों को टैबलेट की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी. सरकार ने चुनाव से पहले ये घोषणा की थी. उसी बीच चुनाव की घोषणा हो गई और आचार संहिता लागू हो गई.

3- कांग्रेसी नेताओं ने जतायी थी EVM से छेड़छाड़ की आशंका, ये जनाब तो तंबू लगाकर बैठ गए !

विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब कांग्रेसियों को ईवीएम से छेड़छाड़ का डर सता है. पूर्व सीएम हरीश रावत भी अपने बयान से डर को जता चुके हैं. वहीं, रुद्रपुर में खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने स्ट्रांग रूम की देख रेख के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है.

4- उत्तराखंड में ठंड से राहत नहीं, अगले दो दिन बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

फरवरी का आधा से ज्यादा महीना जा चुका है, लेकिन लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

5- उत्तराखंड में अब हर दिन के हिसाब से आएगा बिजली का बिल, उपभोक्ताओं को ऐसे होगा फायदा

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है. यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) बिजली का बिल अब नए चक्र के अनुसार जारी करेगा. इससे उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का भार कम पड़ेगा.

6- एनआईटी उत्तराखंड में 1 मार्च से शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेस, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

एक मार्च से एनआईटी उत्तराखंड ऑफलाइन खुलने जा रहा है. एनआईटी ने सभी छात्रों को कॉलेज आने के आदेश जारी कर दिए हैं. एनआईटी प्रशासन ने 500 छात्रों के रहने और खाने की व्यवस्था कर ली है.

7- पिथौरागढ़ में युवती को सोशल मीडिया पर किया था बदनाम, अब युवक को भेजा गया जेल

सोशल मीडिया पर युवती के साथ गाली-गलौज करने और उसकी अश्लील फोटो व मैसेज वायरल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है.

8- नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

पिथौरागढ़ में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. साथ ही नाबालिग को भी सकुशल छुड़ा लिया गया है.

9- श्रीनगर में चरमराई सफाई व्यवस्था, स्वच्छता के सिपाहियों ने वेतन के लिए किया SDM का घेराव

श्रीनगर नगर पालिका के सफाई कर्मियों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे आक्रोशित कर्मियों ने उप जिलाधिकारी का घेराव किया. वहीं, सफाई कर्मियों के धरना-प्रदर्शन से जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है.

10- डोईवाला: डेढ़ लाख की शटरिंग चोरी के मामले में 7 गिरफ्तार, 6 महिलाएं शामिल

डोईवाला कोतवाली पुलिस ने डेढ़ लाख की शटरिंग चोरी के मामले में 6 महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details