उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Feb 16, 2022, 5:01 PM IST

हरीश रावत ने किया पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा. हरीश रावत के दावे पर CM धामी का पलटवार. संजय गुप्ता का मदन कौशिक पर हमला. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म. सत्ता में आने पर हरीश रावत शुरू करेंगे घस्यारी सम्मान पेंशन योजना. पतंजलि योग ग्राम की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- हरीश रावत ने किया पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा, 'उत्तराखंड जीत लिया, पंजाब जीतने जा रहे':पूर्व सीएम और लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने उत्तराखंड, यूपी, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूपी को भय मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस और प्रियंका की जरूरत है.

2- हरीश रावत के दावे पर CM धामी का पलटवार, कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं:10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने हैं. नतीजे आने से पहले सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हरीश रावत तो यहां तक कह चुके है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और वे अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि हरीश रावत मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

3- संजय गुप्ता का मदन कौशिक पर हमला, बोले- 'जिस हांडी में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं':चुनाव खत्म होते ही लक्सर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता ने मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक बार फिर से गुप्ता ने कौशिक पर हमला करते हुए कहा कि वो ऐसे व्यक्ति हैं जो जिस हांडी में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.

4- उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, जानें नई गाइडलाइन:उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही अन्य कई रियायतें भी दी गई हैं. हालांकि राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध रहेगा.

5- नतीजों से पहले BJP में घमासान, भीतरघातियों ने कैलाश गहतोड़ी की भी उड़ाई नींद:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी प्रत्याशियों को हार का डर सताने लगा है. कई प्रत्याशियों ने अपने ही नेताओं पर चुनाव में पार्टी विरोध काम करने का आरोप लगाया है, जिससे बीजेपी के साथ-साथ प्रत्याशियों की रातों की नींद उड़ी हुई है.

6- सत्ता में आने पर हरीश रावत शुरू करेंगे घस्यारी सम्मान पेंशन योजना, पहले बताया था महिलाओं का अपमान:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्ता में आने पर घस्यारी सम्मान पेंशन योजना शुरू करने की बात कही है. इसके साथ ही पहले मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अब घिर गई है. दरअसल, पहले खुद हरीश रावत ने कहा था कि बीजेपी सरकार बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की जगह घस्यारी बना रही है.

7- पतंजलि योग ग्राम की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज:योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग ग्राम में ऑनलाइन बुकिंग और इलाज के नाम पर कुछ वेबसाइट के जरिए फर्जीवड़ा किया जा रहा था. ऐसे में अब पतंजलि योगपीठ की शिकायत पर सिडकुल थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

8- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण के आरोपियों का मामला, 28 फरवरी को HC में अगली सुनवाई:हाईकोर्ट में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण के मामले में दायर दो अलग-अलग जनहित याचिकाओं की एक साथ सुनवाई हुई. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 28 फरवरी का दिन मुकर्रर किया है.

9- हरिद्वार में दो दशक बाद बदला मतगणना स्थल, ओपन ग्राउंड में होगी EVM से काउंटिंग:दो दशक बाद इस बार हरिद्वार में मतगणना स्थल को बदला गया है. इस बार मतगणना भेल सेक्टर एक स्थित स्कूल में की जाएगी. बड़ी बात यह है कि इस बार मतगणना का काम भवन के अंदर नहीं, बल्कि खुले में किया जाएगा.

10- रुद्रपुर में महिला सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन ट्रायल:37वीं महिला सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 27 फरवरी से 3 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होने जा रही है. उत्तराखंड की टीम का रुद्रपुर में ट्रायल किया गया. इसमें प्रदेश की 34 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया. इनमें से 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details