उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - ईटीवी भारत उत्तराखंड की खबर

उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान, उत्तरकाशी सबसे आगे. उत्तरकाशी में सड़क की मांग को लेकर सात गांवों के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार. सुरक्षाकर्मी से भिड़े विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मास्क पहनने को कहा तो डांटा. अनिल बलूनी ने अपने गांव नकोट में डाला वोट, पलायन की वजह से बचे थे मात्र 25 वोटर. मसूरी में मशहूर लेखक गणेश शैली ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील. आगे पढ़ें शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 14, 2022, 5:05 PM IST

1-उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान, उत्तरकाशी सबसे आगे

उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

2-उत्तरकाशी में सड़क की मांग को लेकर सात गांवों के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार

उत्तरकाशी जिले के सात गांवों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. गांव सड़क सुविधा से न जुड़ने से लोगों ने ये कदम उठाया है.

3-सुरक्षाकर्मी से भिड़े विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मास्क पहनने को कहा तो डांटा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. इस दौरान कई जगहों पर गहमागहमी भी देखने को मिल रही है. ऋषिकेश में एक पोलिंग बूथ पर उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर और बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सुरक्षाकर्मी के साथ नोकझोंक हो गई थी.

4-अनिल बलूनी ने अपने गांव नकोट में डाला वोट, पलायन की वजह से बचे थे मात्र 25 वोटर

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के गांव नकोट में पलायन की वजह से मात्र 25 वोटर रह गए थे. अब ये अनिल बलूनी की मुहिम 'अपना वोट अपने गांव' के चलते बढ़कर 96 वोटर हो गए हैं.

5-पिथौरागढ़ में सड़क की मांग को लेकर 3 गांवों ने किया मतदान बहिष्कार, प्रशासन को छूटे पसीने

पिथौरागढ़ जिले के कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया है. लंबे समय से उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश है.

6-Uttarakhand Voting: मसूरी में मशहूर लेखक गणेश शैली ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील

उत्तराखंड में वोटिंग जारी है. मसूरी में भी लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में मसूरी के मशहूर लेखक गणेश शैली और उनकी पत्नी आभा शैली भी मतदान स्थल पहुंचे और वोट डाला. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मत का प्रयोग करने की अपील की है.

7-हल्द्वानी में कांग्रेस और सपा समर्थकों के बीच मारपीट, पुलिस ने मामले को करवाया शांत

उत्तराखंड में मतदान जारी है. मतदान के दौरान हल्द्वानी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में हाथापाई व मारपीट हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और क्षेत्र में फोर्स को बढ़ाया गया.

8-ऑडियो वायरल पर बवाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर कोतवाली में दी तहरीर

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति महिला से अश्लील बात कर रहा है. साथ ही एक पार्टी का नाम लेकर कह रहा है कि यहां करोड़ रुपए बांटे जा चुके हैं और करोड़ों रुपए अभी आने वाले हैं. इसी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर कोतवाली में एक तहरीर दी है.

9-मदन कौशिक, रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने किया मतदान, बाबा बोले- जरूर डालें वोट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. जगह-जगह दिग्गज भी वोट डाल रहे हैं. हरिद्वार में मदन कौशिक, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने अपने मत का प्रयोग किया.

10-भीमताल में चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर

उत्तराखंड में मतदान जारी है. वहीं, भीमताल विधानसभा सीट के रीखाकोट चुनाव बूथ पर पीठासीन अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें स्वास्थ्य उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details