1- Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, मैदान में 632 प्रत्याशी, हॉट सीटों पर सबकी नजर:14 फरवरी को 81 लाख से ज्यादा मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य में कुल 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हवाले हैं. इसके अलावा संवेदनशील केन्द्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है.
2- धारचूला BJP प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, ये है कारण:पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धारचूला कोतवाली में आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनसभा और रैली का आयोजन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
3- हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, BJP पर पैसा-शराब बांटने का आरोप:हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोतवाली परिसर में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी वोटर्स को शराब और पैसा बांट रहे हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
4- देहरादून: शाखा प्रबंधक ने किया 49 करोड़ का गबन, बैंक ऑडिट में हुआ खुलासा:देहरादून की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की निरंजनपुर शाखा में तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने फर्जी लोन सैंक्शन करके करोड़ों का गबन किया है. ऐसे में वर्तमान शाखा प्रबंधक ने इस मामले में पलेट नगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है.
5- रुद्रप्रयाग: UKD प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज:रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला हुआ है. मोहित डिमरी और उनसे दो साधियों पर शनिवार रात करीब 10 बजे दो बाइक सवार चार लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे मोहित डिमरी घायल हो गए. फिलहाल, मोहित डिमरी अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.