उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरीश रावत बोले केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं. बहू अनुकृति के लिए मैदान में उतरे हरक. हरदा ने मार्मिक पोस्ट से बीजेपी पर बोला हमला. बागी नेता संध्या डालाकोटी ने कांग्रेस के खिलाफ ठोकी ताल. 7 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 29, 2022, 5:01 PM IST

  1. अमित शाह के आरोपों पर बोले हरीश रावत, 'केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं'
    रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत पर भ्रष्टाचार, घोटाले और स्टिंग समेत कई आरोपों की बौछार लगाई थी. जिस पर हरीश रावत का कहना है कि अगर केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं. आरोप सही पाए जाने पर वो राजनीति छोड़ देंगे.
  2. लैंसडाउन विस सीट: बहू अनुकृति के लिए मैदान में उतरे हरक, बोले- इस बार डबल इंजन सरकार की छुट्टी
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट हरक सिंह रावत ने पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के लिए जनता से वोट मांगा. इस दौरान बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
  3. हरदा ने मार्मिक पोस्ट से बीजेपी पर बोला हमला, लोकपर्व और संस्कृति से लोगों तक पहुंचने की कोशिश
    प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है, पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से मैदान में हैं. साथ ही हरीश रावत गाहे बगाहे बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने ताजा ट्वीट कर अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष पर हमला बोला है.
  4. टिकट आवंटन में महिलाओं का जो प्रतिशत होना चाहिए था, वह नहीं रहा है: ज्योति रौतेला
    महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि प्रत्याशियों को जिताने के लिए महिला कांग्रेस भरसक कोशिश करेगी.
  5. बागी नेता संध्या डालाकोटी ने कांग्रेस के खिलाफ ठोकी ताल, लालकुआं में कड़ा होगा चुनावी मुकाबला
    टिकट काट जाने से नाराज कांग्रेस बागी नेता संध्या डालाकोटी ने लालकुआं से नामांकन करवाया है. ऐसे में उनकी सीधी टक्कर हरीश रावत से होगी. जिसकी वजह से कांग्रेस की जीत की राह आसान होती नहीं दिखाई दे रही है.
  6. नामांकन के बाद प्रचार में जुटे दिग्गज, धन सिंह रावत और राजकुमार पोरी मैदान में उतरे
    पौड़ी जनपद में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज प्रचार प्रसार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और पौड़ी से राजकुमार पोरी ने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया.
  7. 7 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से उत्तराखंड में खपाने की थी तैयारी
    उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने एक किलो चरस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चरस की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
  8. लालकुआं सीट हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगी- विजय बहुगुणा
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को लेकर बड़ी बता कही है. उन्होंने हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर कहा है कि लालकुआं हरदा के लिए राजनीति में मौत का कुआं साबित होगा.
  9. जसपुर में भाजपा प्रत्याशी ने डोर टू डोर किया प्रचार, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
    जसपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिल रहा है.
  10. CM धामी ने घर-घर जाकर केदार रावत के लिए मांगे वोट, बोले- ये चुनाव काम और कारनामों वालों के बीच
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे. यहां उन्होंने यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत के लिए वोट मांगे. सीएम धामी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details