उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - दुर्गापाल और डालाकोटी के समर्थक

हरक बोले बदले की भावना से काम कर रही BJP. सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट. दुर्गापाल और डालाकोटी के समर्थक आमने-सामने. कांग्रेस से राजनीतिक डेब्यू कर रहीं पूर्व मिस इंडिया अनुकृति. कोरोना संक्रमित रेप का आरोपी अस्पताल से फरार. कांग्रेस को मिला ब्राह्मण संगठन का समर्थन. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 25, 2022, 5:01 PM IST

  1. 'बदले की भावना से काम कर रही BJP, मेरे खिलाफ बैठा सकती है जांच', ETV BHARAT से बोले हरक
    ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कई मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बदले की भावना से बीजेपी मेरे खिलाफ जांच करवा सकती है, लेकिन मैं किसी से डरता नहीं हूं.
  2. Uttarakhand Election: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश यादव सहित ये दिग्गज हैं शामिल
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर सपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं.
  3. लालकुआं कांग्रेस में फूट! दुर्गापाल और डालाकोटी के समर्थक आमने-सामने, धरने पर बैठीं संध्या
    लालकुआं विधानसभा सीट पर कांग्रेस में फूट नजर आ रही है. आज जब कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पहुंचीं तो दुर्गापाल के समर्थकों ने गेट बंद कर दिया. जिस पर संध्या डालाकोटी धरने पर बैठ गईं. वहीं, हरीश चंद्र दुर्गापाल और संध्या डालाकोटी के समर्थक आमने सामने आ गए और जमकर हंगामा हुआ.
  4. कांग्रेस से राजनीतिक डेब्यू कर रहीं पूर्व मिस इंडिया अनुकृति, नॉट ऑउट विधायक को दे पाएंगी कड़ी टक्कर?
    टिकट मिलने के बाद अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी और कांग्रेस में शामिल होने से पहले दिल्ली में बिताए मुश्किल दौर को साझा किया.
  5. हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित रेप का आरोपी अस्पताल से फरार, दो सिपाही सस्पेंड
    हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया है. पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसएसपी का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
  6. कांग्रेस को मिला ब्राह्मण संगठन का समर्थन, हरदा बोले- सरकार आने पर पुरोहितों को फिर देंगे पेंशन
    राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने खुले तौर कांग्रेस का समर्थन किया है. उनका कहना है कि हरीश रावत ने ही उनके हिंदी से न्याय अभियान का समर्थन किया था. ऐसे में ब्राह्मण समाज हरीश रावत के साथ है. वहीं, हरीश रावत ने सरकार बनने पर पुरोहितों की पेंशन दोबारा शुरू करने की बात कही.
  7. गणतंत्र दिवस: ADG अभिनव कुमार समेत 6 अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित
    उत्तराखंड पुलिस के एडीजी अभिनव कुमार सहित 6 पुलिस अधिकारियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार 25 जनवरी को सभी 6 अधिकारियों के नामों की सूची जारी की है. इन सभी को देहरादून में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
  8. कृषि उत्पाद के नाम पर 147 किसानों से ठगे 5 लाख रुपए, पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
    किसानों को कृषि उत्पाद दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जिले के 147 किसानों को प्रलोभन देकर 5 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
  9. रुद्रपुर SOG ने तीन सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, अब तक 2 करोड़ की कर चुके हैं सट्टेबाजी
    क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले 3 सट्टेबादों को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 लाख की नगदी, 6 मोबाइल और एक स्कार्पियो बरामद हुई है.
  10. जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल ने भरा नामांकन, चकराता से लड़ेंगे चुनाव
    14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने चकराता विधानसभा और आप प्रत्याशी रविंद्र आनंद ने कैंट विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details