उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - देवेंद्र मेवाड़ी होंगे सम्मानित

साल के आखिरी दिन IAS अधिकारियों के तबादले. धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर. देवेंद्र मेवाड़ी होंगे सम्मानित. देहरादून में केजरीवाल की विशाल रैली. नियमितिकरण की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े PWD संविदा कर्मचारी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 31, 2021, 5:01 PM IST

  1. उत्तराखंड: साल के आखिरी दिन IAS अधिकारियों के तबादले, शासन स्तर पर भी फेरबदल
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नए साल पर सरकार ने शासन और प्रशासन स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है. जिसके आदेश शुक्रवार शाम को जारी किए गए है.
  2. धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन बढ़ाई गई
    उत्तराखंड सचिवालय में धामी सरकार की इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट में वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1400 किया गया है. नरेंद्र नगर में लॉ कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कई अहम फैसले लिए गए.
  3. साहित्य अकादमी पुरस्कार: विज्ञान को किस्से-कहानियों से जोड़ने वाले देवेंद्र मेवाड़ी होंगे सम्मानित, नैनीताल से है खास रिश्ता
    साहित्य अकादमी ने गुरुवार 30 दिसंबर 2021 को अपने प्रतिष्ठित वार्षिक साहित्य अकादमी पुरस्कार, युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार की घोषणा की है. बाल साहित्य नाटक-नाटक में विज्ञान के लिए नैनीताल के देवेंद्र मेवाड़ी भी सम्मानित होंगे.
  4. नव परिवर्तन रैलियों का शंखनाद करने उत्तराखंड आ रहे केजरीवाल, देहरादून में करेंगे विशाल रैली
    आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी आप ने तैयारी तेज कर दी है. नए साल पर 3 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा है. इस दौरान वे देहरादून परेड ग्राउंड से एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी के साथ आप उम्मीदवारों की पहले ही लिस्ट भी जारी करेंगी.
  5. विवादित अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा पर विवाद बरकरार, CM दरबार से राजभवन तक पहुंचा मामला
    मृत्युंजय मिश्रा विवाद मामला मुख्यमंत्री दरबार से लेकर राजभवन तक पहुंच चुका है. मामला ये है कि आयुर्वेद विभाग की तरफ से मृत्युंजय मिश्रा को आयुर्वेद विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति दी गई थी, लेकिन शासन से आदेश जारी होने के बाद भी अब तक मृत्युंजय मिश्रा को विश्वविद्यालय में चार्ज नहीं दिया गया है.
  6. नियमितिकरण की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े PWD संविदा कर्मचारी
    304 कनिष्ठ अभियंता नियमितिकरण की मांग को लेकर एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिससे आक्रोशित होकर आज दो कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गये.
  7. नानकमत्ता मर्डर केस: दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, मां-बेटे समेत 4 लोगों की हुई थी हत्या
    नानकमत्ता में मां-बेटे समेत चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. शुक्रवार को आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने नानकमत्ता पहुंचकर खुद मामले की तफ्तीश की और फिर रुद्रपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने दावा किया है कि नानकमत्ता हत्या कांड का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा.
  8. Uttarakhand Year Ender 2021: राज्य गठन के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्तर तक सक्रिय हुई STF, इन गंभीर अपराधों पर कसा शिकंजा
    उत्तराखंड राज्य गठन के बाद साल 2021 में पहली बार ऐसा देखा गया है कि उत्तराखंड पुलिस की सबसे महत्वपूर्ण विंग कहे जाने वाली STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने पिछले सालों की तुलना में अधिक सक्रिय रहकर गंभीर अपराधों पर ठोस कार्रवाई की है. 2021 में एसटीएफ इन्फोर्समेंट की वह तमाम उपलब्धियां हैं जिसके बदौलत उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में साल दर साल पैर पसारने वाले गंभीर अपराध पर ठोस कार्रवाई कर शिकंजा सका गया है.
  9. BJP में सिर फुटव्वल, प्रदेश मुख्यालय पर रायपुर के कार्यकर्ताओं का हंगामा
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भाजपा में बड़ी अंतर्कलह सामने आई है. रायपुर विधानसभा सीट के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर हंगामा किया है.
  10. 68 लाख की साइबर धोखाधड़ी में दिल्ली IDFC बैंक का मैनेजर गिरफ्तार
    उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली के IDFC बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के बैंक मैनेजर को 68 लाख की साइबर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस घोटाले का मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details