उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - त्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी

नानकमत्ता में रस्तोगी ज्वैलर्स परिवार के चार लोगों के शव बरामद. खटीमा में सीएम धामी ने उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण. वसीम रिजवी और साध्वी अन्नपूर्णा को भेजा पेशी का नोटिस. उत्तराखंड में रात 11 बजे से पहले मनाना होगा नए साल का जश्न. पीएम मोदी की हल्द्वानी जनसभा में खलल डाल सकता है मौसम. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 29, 2021, 5:00 PM IST

  1. नानकमत्ता में रस्तोगी ज्वैलर्स परिवार के चार लोगों के शव बरामद, मचा हड़कंप
    नानकमत्ता में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
  2. खटीमा में सीएम धामी ने उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा दौरे पर सुरई वन रेंज में क्रोकोडाइल सफारी और जंगल सफारी का लोकार्पण किया. इसके अलावा टनकपुर स्थित नंदौर सफारी के गेट का लोकार्पण भी किया.
  3. BJP MLA ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, मंत्री हरक के विभाग पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
    विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर इन दिनों चौतरफा घिरती दिख रही है. इस बार भाजपा के विधायक दिलीप रावत ने ही अपनी सरकार के वन विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. खास बात यह है कि ये विभाग मंत्री हरक सिंह रावत के पास है. हरक सिंह रावत और भाजपा विधायक दिलीप रावत के बीच की आपसी टशन को पूरा प्रदेश जानता है.
  4. Hate Speech: वसीम रिजवी और साध्वी अन्नपूर्णा को भेजा पेशी का नोटिस
    उत्तराखंड पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी और साध्वी अन्नपूर्णा को पेश होने का नोटिस भेजा है. हरिद्वार कोतवाली थाने के एसएचओ राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि, पुलिस ने अब तक रिजवी और साध्वी अन्नपूर्णा को पेशी का नोटिस भेजा है. धर्मदास को भी नोटिस भेजा जाएगा जो इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में तीसरे नामजद हैं.
  5. उत्तराखंड में रात 11 बजे से पहले मनाना होगा नए साल का जश्न, ये है कारण
    उत्तराखंड में इस बार नए साल का जश्न रात 11 बजे से पहले ही मनाना होगा. दरअसल कोविड के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक है. आमतौर पर नए साल का जश्न रात 12 बजे अपने शबाब पर होता है.
  6. नैनीताल हाईकोर्ट में शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर मामला, 5 जनवरी को अगली सुनवाई
    नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि शिवालिक एलिफेंट रिजर्व के डी-नोटिफाइएड नहीं करने से राज्य की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रभावित हो रही है. लिहाजा, इसे डी-नोटिफाइएड करना अति आवश्यक है.
  7. न्यू ईयर से पहले चमोली की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ
    मोली जिले में बर्फबारी के बाद अलग अलग हिस्सों से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है. ऐसा लग रहा है कि मानो प्रकृति ने सफेद चादर ओढ़ ली हो. जहां तक नजर जा रही है, वहां तक पूरी वादियां बर्फ से ढकी हुई है. बदरीनाथ धाम, औली, घाट के पर्यटक स्थल रामणी, देवाल क्षेत्र के लोहाजंग में जमकर हिमपात हुआ है. नए साल के आगाज से पूर्व हुई बर्फबारी से औली में पर्यटकों का जमावड़ा लगने लगा है.
  8. पीएम मोदी की हल्द्वानी जनसभा में खलल डाल सकता है मौसम, 30 दिसंबर को है रैली
    30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा होनी है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम पर खराब मौसम का साया मंडरा रहा है. दरअसल हल्द्वानी रैली स्थल से करीब 90 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा जिले में बर्फबारी हुई है. इस मौसम का असर हल्द्वानी तक भी पड़ा है.
  9. नैनीताल HC में आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई, जांच शीघ्र करने के आदेश
    उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति रखने पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी कांतिराम जोशी के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई की. कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सजंय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए सतर्कता विभाग को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच शीघ्र करें.
  10. कुमाऊं विवि में VC नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी, राज्यपाल लें निर्णय
    कुमाऊं विश्वविद्यालय में वीसी की नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने राज्यपाल से निर्णय लेने को कहा है. हाईकोर्ट ने याचिका को निस्तारित करते हुए कहा कि मामला राज्यपाल के पास पेंडिंग है, ऐसे में वे फैसला लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details