उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को समर्पित किए 24 पुल. अपने खिलाफ मुकदमों के जवाब में संत कराएंगे क्रॉस FIR. पुलिस परिजन पीएम की हल्द्वानी रैली में करेंगे कूच. यूथ कांग्रेस ने किया शिक्षा मंत्री आवास कूच. केंद्र ने उत्तराखंड को दिए 360.95 करोड़ रुपए. हल्द्वानी से 'उत्तराखंडियत बचाओ' अभियान का आगाज. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 28, 2021, 5:01 PM IST

  1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को समर्पित किए 24 पुल, उत्तराखंड में LAC से लगे तीन नए ब्रिज भी शामिल
    राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में एलओसी और एलएसी से सटे 27 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया है. इनमें उत्तराखंड के तीन ब्रिज भी शामिल हैं, जो एलएसी पर भारतीय सेना की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किये गये हैं.
  2. Hate Speech मामला: अपने खिलाफ मुकदमों के जवाब में संत कराएंगे क्रॉस FIR, सौंपी तहरीर
    धर्म संसद के बाद हरिद्वार भूपतवाला में आज शाम्भवी आश्रम में साधु-संतों की अहम बैठक हुई है. वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने बैठक में ये प्रस्ताव रखा कि कुरान, पैगंबर मोहम्मद साहब और जिहादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया. प्रस्ताव में मौलवियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई है.
  3. 4600 ग्रेड पे मांग: पुलिस परिजनों को अब सरकार पर नहीं विश्वास, पीएम की हल्द्वानी रैली में करेंगे कूच
    उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे की मांग पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. इसे लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों में भारी नाराजगी है. अब पुलिस के परिजनों ने आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम मोदी की रैली में कूच करने का ऐलान किया है.
  4. यूथ कांग्रेस ने किया शिक्षा मंत्री आवास कूच, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
    रुद्रपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आवास का घेराव करने के लिए कूच किया. हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई.
  5. जल जीवन मिशन: केंद्र ने उत्तराखंड को दिए 360.95 करोड़ रुपए, दिसंबर 2022 तक बनेगा 'हर घर जल' राज्य
    केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा करने के लिए राज्य को 360.95 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त जारी की है. उत्तराखंड दिसंबर 2022 तक 'हर घर जल' राज्य बनने का प्रयास कर रहा है.
  6. हल्द्वानी से 'उत्तराखंडियत बचाओ' अभियान का आगाज, हरदा ने लगाया उत्तराखंडियत हमरि पछ्यांण का नारा
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस 'उत्तराखंडियत बचाओ अभियान' का आगाज हो गया है.
  7. भाजपा की विजय संकल्प यात्रा पहुंची नरेंद्र नगर, विपक्ष पर जमकर बरसे जनरल वीके सिंह
    भाजपा की विजय संकल्प यात्रा नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के मुनि की रेती पहुंची. यात्रा में जनरल वीके सिंह ने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
  8. उत्तराखंड जन एकता पार्टी जनसंवाद कार्यक्रम, सैकड़ों ग्रामीणों ने थामा दिनेश धनै का हाथ
    उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने टिहरी जिले के सबसे बड़े गांव जाख में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
  9. उत्तराखंड कांग्रेस ने मनाया 137वां स्थापना दिवस, पार्टी को बताया विकास की जननी
    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय समेत विभिन्न जिलों के कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर कांग्रेसजनों ने पार्टी के संघर्ष और कुर्बानियों को याद करते हुए कई संकल्प भी लिए. साथ ही कांग्रेस को विकास की जननी करार दिया.
  10. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 42 छात्रों को दिए गोल्ड मेडल
    हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल ने 42 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किये. साथ ही अनूप शाह और सच्चिदानंद भारती को मानद उपाधि से सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details