उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Mahesh Negi Sexual Abuse Case

CM पुष्कर सिंह धामी ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि. उत्तराखंड विधानसभा में 1350 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश. विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप की पुष्टि नहीं. 13 दिसंबर फिर खुलेगा FRI. बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा हरिद्वार नगर निगम का स्मृति द्वार. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Dec 10, 2021, 4:58 PM IST

  1. CM पुष्कर सिंह धामी ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, हरीश रावत ने भी चढ़ाए पुष्प
    सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को कुछ ही देर में बरार स्क्वायर में अंतिम विदाई दी जाएगी. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. उससे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
  2. उत्तराखंड विधानसभा में 1350 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
    उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में जोरदार हंगामा हुआ है. विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरक सिंह रावत को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंत्री हरक सिंह रावत से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल पूछा है. इस पर हरक सिंह रावत ने सदन को बताया कि सरकार ने 7 लाख लोगों को रोजगार दिया है. बता दें, साल 2020 में सदन में संसदीय मंत्री ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. विपक्ष का आरोप है कि धामी सरकार सदन को गुमराह कर रही है.
  3. Mahesh Negi Sexual Abuse Case: मामले में रेप की पुष्टि नहीं, याचिका निस्तारित
    नैनीताल हाईकोर्ट ने यौन शोषण के आरोप में घिरे द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी की याचिका की सुनवाई करते हुए निस्तारित कर दिया है. कोर्ट की मानें तो विधायक के खिलाफ रेप करने की पुष्टि नहीं हुई. वहीं, दूसरी सुनवाई यानी पीड़िता की याचिका में सरकार और विधायक महेश नेगी से शपथपत्र मांगा है.
  4. घूमने के लिए हो जाएं तैयार, 13 दिसंबर फिर खुलेगा FRI, एक दिन में सिर्फ 200 पर्यटकों को ही अनुमति
    बीते दिनों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में मिड टर्म प्रशिक्षण लेने आए गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के 11 वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वन अनुसंधान संस्थान में पर्यटकों और मॉर्निंग वॉकर्स समेत तमाम बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.
  5. हल्द्वानी बीडीसी बैठक में नदारद रहे उच्चाधिकारी, प्रतिनिधियों ने जमकर किया हंगामा
    हल्द्वानी में बीडीसी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही बैठक का बहिष्कार तक कर दिया. दरअसल, सभी जनप्रतिनिधि बैठक (haldwani bdc meeting) में डीएम समेत अन्य अधिकारियों के ना पहुंचने से नाराज थे.
  6. नजूल नीति पर सरकार का बड़ा दांव, विधायक राजकुमार ठुकराल की प्रतिज्ञा हुई पूरी
    प्रदेश में नजूल भूमि पर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. नजूल भूमि पर रह रहे लोगों के खिलाफ साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से जो खतरा बना हुआ था, उसे अब उत्तराखंड सरकार विधानसभा में विधेयक लाकर दूर करने जा रही है.
  7. CDS बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा हरिद्वार नगर निगम का स्मृति द्वार
    हरिद्वार नगर निगम का मुख्य द्वार अब 'सीडीएस बिपिन रावत स्मृति द्वार' के नाम से जाना जाएगा. हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने इसकी घोषणा की.
  8. CDS बिपिन रावत को ननिहाल में दी गई श्रद्धांजलि, गांव के मुख्य गेट का होगा नामकरण
    शहीद CDS बिपिन रावत के ननिहाल में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान गांव के मुख्य गेट का नाम CDS बिपिन रावत के नाम पर रखने की घोषणा की गई.
  9. यतीश्वरानंद बोले- BJP के साथ हैं उत्तराखंड के किसान, विधानसभा चुनाव 2022 करेंगे फतह
    उत्तराखंड के किसानों को लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (cabinet minister swami yatishwaranand) ने कहा कि उत्तराखंड के सभी किसान भाजपा के साथ हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में किसान भाजपा के पक्ष में खड़ा होगा.
  10. रुड़की में करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत, पोस्टमॉर्टम नहीं कराने पर अड़े परिजन
    रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक किसी मकान में खिड़की की नाप लेने गया था. तभी उसका फीता हाईटेंशन लाइन को टच कर गया, जिससे युवक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details