उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स का होगा ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती पर साध्वी तृप्ता ने लगाए गंभीर आरोप. सफेद चादर में लिपटी गंगोत्री-यमुनोत्री समेत हर्षिल घाटी. अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार. रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने किया सचिवालय कूच. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Dec 6, 2021, 4:58 PM IST

  1. उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स का होगा ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा, CM ने की घोषणा
    महिला सशक्तिकरण विभाग के आभार समारोह में सीएम धामी ने भाग लिया. यहां सीएम धामी ने सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स का 2 लाख का दुर्घटना बीमा करने की घोषणा की.
  2. फिर विवादों में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, साध्वी तृप्ता ने लगाये गंभीर आरोप
    साध्वी तृप्ता सरस्वती और साध्वी सुखजीत सरस्वती ने स्वामी चिन्मयानन्द पर गंभीर आरोप लगाये हैं. दोनों ने ही स्वामी चिन्मयानन्द पर उन्हें धमकाने और संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया है.

  3. स्थापना दिवस पर होमगार्ड्स को तोहफा, 6 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड जवानों को बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार को उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की.
  4. उत्तरकाशी में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी गंगोत्री-यमुनोत्री समेत हर्षिल घाटी
    उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद पहाड़ का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी में बर्फबारी हो रही है. जिससे पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है.
  5. लूटकांड का खुलासा: विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लूटा डॉक्टर का घर, दो बदमाश गिरफ्तार
    ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों दवा लेने के बहाने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की आंख में मिर्ची झोंक कर लूटपाट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में पुलिस ने वारदात के 48 घंटे के अंदर ही दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों को ज्वालापुर कोतवाली और एसओजी की टीम ने दबोचा है.
  6. देहरादून में अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
    देहरादून में अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी. आरोपी पति ने पत्नी के प्रेमी को भी मार दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  7. रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने किया सचिवालय कूच
    उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने आज सचिवालय कूच किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  8. पुलिस भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों का CM आवास कूच, दिया अल्टीमेटम
    पुलिस भर्ती को लेकर बेरोजगारों ने आज सीएम आवास कूच किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथी बड़कला में रोक लिया. बेरोजगारों का कहना है कि उत्तराखंड में दरोगा के 197 पद रिक्त पड़ें हैं. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द भर्ती की विज्ञप्ति जारी करे.
  9. नैनीताल की जनता MLA संजीव आर्य से 'नाखुश', लोगों ने बताया विधानसभा क्षेत्र का हाल
    विधानसभा 'WAR' के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे नैनीताल विधानसभा सीट की. 2017 में यहां से विधायक बने संजीव आर्य के कामों को लेकर नैनीताल की जनता ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र की समस्याएं जस दी तस हैं.
  10. बैंक में जमीन बंधक रखकर लिया दो करोड़ का लोन, खाता NPA होने पर बेची प्रॉपर्टी, FIR दर्ज
    हल्द्वानी निवासी एक शख्स ने बैंक में जमीन बंधक रख दो करोड़ रुपये का लोन किया. लोन जमा नहीं कर पाने के कारण जब खाता एनपीए हो गया, तब मामला बैंक के संज्ञान में आया है. मामले में बैंक प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details