उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

देहरादून के FRI में 11 IFS अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव. नैनीताल HC ने तीसरे आरोपी करण पाल यादव को किया बरी. उत्तराखंड में बंगाली समुदाय को साधने में जुटीं लॉकेट चटर्जी. प्रेमी जोड़े की शिकायत पर पुलिस दर्ज करेगी तुरंत मुकदमा. हरिद्वार में छेड़छाड़ पर मनचले की धुनाई. काशीपुर में बदमाशों ने SI से तमंचे के बल पर लूटी बाइक. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Nov 25, 2021, 5:00 PM IST

  1. देहरादून के FRI में फिर फूटा 'कोरोना बम', एक साथ 11 IFS अधिकारी मिले पॉजिटिव
    देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. 25 नवंबर को परिसर में एक साथ 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
  2. महेंद्र भाटी हत्याकांड: नैनीताल HC ने तीसरे आरोपी करण पाल यादव को किया बरी
    नैनीताल हाईकोर्ट ने गाजियाबाद के विधायक रहे महेंद्र भाटी की हत्या मामले में तीसरे आरोपी करण पाल यादव को भी बरी कर दिया है. इससे पहले हाईकोर्ट बाहुबली नेता डीपी यादव सहित दो आरोपियों को बरी कर चुका है.
  3. उत्तराखंड में बंगाली समुदाय को साधने में जुटीं लॉकेट चटर्जी, 'दीदी' पर साधा निशाना
    उत्तराखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी प्रदेश में बंगाली समुदाय को साधने में जुट गई हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए लॉकेट चटर्जी ने कहा उत्तराखंड में बंगाली समुदाय पूरी तरह से भाजपा के साथ है.
  4. प्रेमी जोड़े की शिकायत पर पुलिस दर्ज करेगी तुरंत मुकदमा, हाईकोर्ट ने DGP को दिए आदेश
    नैनीताल हाईकोर्ट में प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा मुहैया कराने के मामले में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट का कहना है कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन ठीक ढंग नहीं कर रही है. ऐसे में प्रेमी जोड़े सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं. वहीं, कोर्ट ने किसी भी प्रेमी जोड़े की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
  5. हरिद्वार में छेड़छाड़ पर मनचले की धुनाई, महिला ने चप्पलों से पीटा, देखें वीडियो
    हरिद्वार में एक महिला ने मनचले व्यक्ति को सबक सिखा दिया. महिला ने जिला महिला हॉस्पिटल के बाहर आरोपी व्यक्ति की सरेआम पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
  6. अनिल बलूनी से मिले मंत्री गणेश जोशी, शहीद सम्मान समारोह के लिए किया आमंत्रित
    नई दिल्ली में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. इस दौरान जोशी ने 2 दिसंबर को रुड़की में होने वाले शहीद सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया.
  7. काशीपुर विशाल हत्याकांड: पत्नी को भड़काता था, कहता था नशेड़ी, दोस्तों ने शरीर के कई टुकड़े कर जमीन में गाड़ा
    उधमसिंह नगर पुलिस ने विशाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. विशाल की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों संदीप और सचिन उर्फ नन्नू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने पाटल और मोबाइल भी बरामद किया है. इसी पाटल से विशाल की हत्या की गई थी.
  8. डोईवाला में पूर्व फौजी ने पहले पत्नी फिर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत
    डोईवाला के रखवाल गांव में एक फौजी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
  9. बेस्ट पुलिसिंग सर्वे में 13वें नंबर पर मित्र पुलिस, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
    इंडियन पुलिस फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट के सर्वे में मित्र पुलिस को 13वां स्थान हासिल हुआ है. वहीं कर्नाटक पुलिस भी उत्तराखंड पुलिस के समान स्थान पर आई है. उत्तराखंड पुलिस को देश की उन पुलिस में शामिल किया गया है, जहां तक लोगों की पहुंच आसान है. इसमें उत्तराखंड पुलिस का छठां स्थान है.
  10. काशीपुर में बदमाशों ने SI से तमंचे के बल पर लूटी बाइक, असलहा लहराकर हुए फरार
    उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिसवाले की बाइक लूट ली. जिस पुलिसवाले की बाइक लूटी गई है, वो स्पेशल ब्रांच के एसआई के पद पर तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details