उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी बनीं सेना में अफसर. राजनाथ सिंह बोले राजनीति के धोनी हैं धामी. राजनाथ सिंह ने नेपाल को बताया अच्छा पड़ोसी. स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में नंबर-1 रहा दून नगर निगम. NIOS डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सीएम आवास कूच. ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस पलटी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 20, 2021, 5:06 PM IST

  1. जम्मू-कश्मीर में शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी बनीं सेना में अफसर, बेटे को मां पर गर्व
    शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल आज चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट हुई हैं. इस खास मौके पर ज्‍योति के साथ उनके दोनों बच्‍चे भी मौजूद थे.
  2. 'राजनीति के धोनी हैं धामी, T-20 मैच के बेहतरीन फिनिशर, अब मिले 5 साल टेस्ट खेलने का मौका'
    पिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगाज किया. इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि धामी राजनीति का धोनी हैं और T-20 मैच के बेहतरीन फिनिशर हैं. अब उनको 5 साल टेस्ट खेलने का मौका मिले.
  3. राजनाथ सिंह ने नेपाल को बताया अच्छा पड़ोसी, पाकिस्तान-चीन को दी कड़ी नसीहत
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेपाल को अच्छा पड़ोसी बताया है. साथ ही कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी के साथ-साथ एक सैन्य संबंध भी हैं. ऐसे में विवाद का सवाल नहीं है. वहीं, राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन को कड़ी नसीहत भी दी है.
  4. स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: उत्तराखंड में नंबर-1 रहा दून नगर निगम, देश में टॉप 100 में बनाई जगह
    स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम 20 नवंबर को जारी हो गए है. इस बार देहरादून नगर निगम ने जहां अपनी रैंकिंग बढ़िया की है और देश में टॉप 100 में जगह बनाई है. वहीं, हरिद्वार 42 पायदान नीचे चला गया है.
  5. NIOS डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सीएम आवास कूच, नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे
    देहरादून में डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम आवास कूच किया, लेकिन हाथीबड़कला में पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
  6. परिसंपत्ति विवाद निपटारे को कांग्रेस ने बताया सरेंडर, धामी सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
    परिसंपत्ति विवाद मामले पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. जहां बीजेपी इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे सरकार का यूपी के सामने आत्मसमर्पण बता रही है. कांग्रेस ने सीएम धामी पर हाईकमान के दबाव में सरेंडर करने का आरोप लगाया है.
  7. वसीम रिजवी के समर्थन में आए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, कहा- पुस्तक में सब सच लिखा है
    वसीम रिजवी की पुस्तक मोहम्मद का शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने वसीम रिजवी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि रिजवी ने अपनी पुस्तक में जो लिखा है, वो सही लिखा है. भारत के मुसलमानों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए. साथ ही उत्तराखंड सरकार से निवेदन किया कि जल्द से जल्द वसीम रिजवी पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए.
  8. स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में हरिद्वार का 'डिब्बा गोल', कुंभ में सफाई के नाम पर करोड़ों का बजट साफ
    स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में हरिद्वार नगर निगम 41 रैंकिंग नीचे चला गया है. हरिद्वार की ये स्थिति तब है जब यहां स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए कुंभ में पानी की तरह बहाए गए थे.
  9. ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस पलटी, 9 यात्री गंभीर रूप से घायल
    ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर रमोल गांव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 9 घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम ले जाया गया.
  10. कृषि कानूनों की वापसी पर कांग्रेस ने मनाया 'किसान विजय दिवस', अजय मिश्रा का मांगा इस्तीफा
    रामनगर में कांग्रेस ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले पर किसान विजय दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान उन्होंने रैली निकाली. साथ ही मोदी सरकार से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details