- 11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल
आगामी 11 दिसंबर को होने वाली IMA परेड की सलामी इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लेंगे. हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन आईएमए सूत्रों का कहना है कि IMA की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले सकते हैं.
- उत्तराखंड की सरजमीं से पश्चिम बंगाल की सरकार पर जेपी नड्डा ने बोला हमला
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा न बंगाली समाज के संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान वह पश्चिम बंगाल की सरकार को घेरते हुए नजर आए.
- 2017 किडनी कांड का मुख्य आरोपी असम से गिरफ्तार, नाम बदल कर रहा था प्रैक्टिस
उत्तराखंड के बहुतचर्चित अंतरराष्ट्रीय किडनी कांड का मुख्य आरोपी असम से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी डॉक्टर बीते चार साल से फरार चल रहा था और गुवाहाटी में नाम बदल कर प्रैक्टिस कर रहा था. पुलिस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
- एनिवर्सरी मनाकर बिनसर की हसीन वादियों को 'दीपवीर' ने कहा अलविदा
अपनी मैरिज एनिवर्सी मनाकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अल्मोड़ा के बिनसर से वापस लौट गए. बता दें कि दोनों बिनसर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. तीन दिनों तक दोनों ने यहां अपनी छुट्टियां बिताई.
- उत्तराखंड के नेतृत्व पर विश्वास नहीं रहा तो BJP के शीर्ष नेताओं ने अपने हाथ में ली कमांडः गोदियाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को उत्तराखंड के नेतृत्व पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए कमांड अपने हाथ में ले ली है. दरअसल, उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बहाने शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला है. वहीं, उन्होंने बीजेपी को डूबती नाव बताया है.
- नैनीताल: कॉलेजों की संबद्धता के खिलाफ दायर याचिकाओं की HC में सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
कोर्ट ने केंद्र सरकार के 5 जून 2020 के आदेश को निरस्त करते हुए केंद्र और राज्य को आदेश दिये हैं कि दोनों सरकारें दो माह के भीतर यह तय करें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों को दी जाने वाली ग्रांट का भुगतान कौन करेगा. साथ ही निर्णय न होने तक कॉलेजों के दी वाली ग्रांट राज्य सरकार वहन करेगी.
- अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव शुरू, कृषि मंत्री बोले- किसानों को मिल रहा बेहतर प्लेटफार्म
उत्तराखंड के मसालों और सब्जियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुनिकीरेती में अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव शुरू हो गया है. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले में किसानों को बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है. साथ ही कहा कि आपदा के बाद किसानों को 35 करोड़ का मुआवजा मिलने जा रहा है.
- देवभूमि बिजनेस डायलॉग में शामिल हुए मनीष सिसोदिया, सरकार और व्यापार पर की चर्चा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने देहरादून में देवभूमि बिजनेस डायलॉग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उत्तराखंड के व्यापारियों से संवाद किया.
- कार्तिक पूर्णिमा पर गर्जिया मंदिर में नहीं लगेगा गंगा स्नान मेला
रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में इस बार भी गंगा स्नान का मेला नहीं होगा. मंदिर समिति ने कोसी नदी में आई बाढ़ के बाद निर्माण कार्यों के चलने से यह फैसला लिया है.
- उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रहेंगे छात्र-छात्राएंः डॉ. धन सिंह रावत
डॉ. धन सिंह रावत ने सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शेष रह गये परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित करने के साथ ही दिसम्बर महीने में दीक्षांत समारोह का आयोजन करने एवं छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को जल्द डिजी लॉकर में अपलोड करने को कहा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
11 दिसंबर को होगी IMA की पासिंग आउट परेड. पश्चिम बंगाल की सरकार पर जेपी नड्डा ने बोला हमला. 2017 किडनी कांड का मुख्य आरोपी असम से गिरफ्तार. मैरिज एनिवर्सी मनाकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह रवाना. गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर साधा निशाना. अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव शुरू. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..
top ten news