उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - टॉप टेन न्यूज उत्तराखंड

CM धामी ने सुनी 'मन की बात', बागेश्वर की पूनम नौटियाल को दी बधाई. देहरादून में दुबई से संचालित होने वाले ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, 15 लाख सीज. नंदाकिनी नदी में समाया नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग का बड़ा हिस्सा, 60 से अधिक गांव प्रभावित. CM धामी ने गौला पुल का दूसरी बार किया निरीक्षण, जल्द निर्माण के दिए निर्देश. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN  NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 24, 2021, 5:00 PM IST

  1. CM धामी ने सुनी 'मन की बात', बागेश्वर की पूनम नौटियाल को दी बधाई
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को संबोधित 'मन की बात' को सुना. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बागेश्वर की पूनम नौटियाल ने अनुभव साझा किए.
  2. देहरादून में दुबई से संचालित होने वाले ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, 15 लाख सीज
    भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मुकाबले से पहले देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने दुबई से संचालित किए जा रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा किया है. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  3. बागियों में फूट से BJP को राहत! हरक और बहुगुणा खेमे में बंटे विधायक
    बीजेपी में बागी नेताओं का गुट कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा के खेमों में बंट गया है. जिससे बीजेपी पर हरक विधायक उमेश शर्मा काऊ का दबाव कम दिख रहा है.
  4. नंदाकिनी नदी में समाया नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग का बड़ा हिस्सा, 60 से अधिक गांव प्रभावित
    ग्वाला गांव के पास भूस्खलन के कारण सड़क नंदाकिनी नदी में समा गई है. जिसके कारण यहां 60 से ज्यादा गांव प्रभावित हो गये हैं.
  5. CM धामी ने गौला पुल का दूसरी बार किया निरीक्षण, जल्द निर्माण के दिए निर्देश
    रविवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार क्षतिग्रस्त गौला पुल के निरीक्षण को पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को जल्द पुल निर्माण के निर्देश दिए हैं.
  6. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा- आपदा की घड़ी में विपक्ष न करे राजनीति, आगे आकर करें मदद
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से आपदा की इस कठिन घड़ी में राजनीति न करने का आग्रह किया है और आपदा पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.
  7. 'मन की बात' में बागेश्वर की पूनम नौटियाल ने अनुभव किया साझा, PM ने उत्तराखंड की उपलब्धि को सराहा
    पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 82वें संस्करण में बागेश्वर की एएनएम पूनम नौटियाल से बातचीत करते हुए उनके अनुभव को सुना.
  8. आपदा के समय सांप और नेवला भी एक साथ आ जाते हैं, फिर आप तो मेरे भाई हैं- हरीश रावत
    हरक सिंह रावत से फोन पर बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि 'आपदा के समय सांप और नेवला एक साथ आ जाते है, आप तो मेरे भाई है'. बातचीत के दौरान हरीश रावत ने दोनों चुकुम और सुंदरखाल गांवों के पुनर्वास की फाइल को धक्का लगाकर आगे बढ़ाने की बात कही.
  9. लालकुआं में Aromatic Garden का उद्घाटन, 140 प्रजातियां बिखेरेंगी 'सुगंध'
    वन अनुसंधान ने लालकुआं में एक 'सुगंधित उद्यान' खोला है. यह उद्यान 3 एकड़ में फैला है. इसमें लगभग 140 विभिन्न सुगंधित पौधों की प्रजातियां हैं.
  10. बारिश ने खोली घटिया निर्माण कार्य की पोल, 15 लाख की लागत से बनी सड़क क्षतिग्रस्त
    बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने के साथ ही किसानों को मायूस किया है. इस भारी बारिश ने बाजपुर के नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी की सड़क निर्माण के कार्यों की भी पोल खोल कर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details