उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड में बारिश

रात 11:40 पर देहरादून पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह. आसमानी आफत में अब तक 46 लोगों की मौत. नैनीताल जिले में अबतक 30 की मौत. कोसी में बह गए चुकुम गांव के 2 दर्जन घर. ट्रैक्टर पर बैठकर CM धामी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा. नैनीताल में ट्रैक्सी ड्राइवरों पर लगा पर्यटकों से अधिक पैसे लेने का आरोप. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 20, 2021, 4:58 PM IST

  1. उत्तराखंड आपदा: रात 11:40 पर देहरादून पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, नुकसान का लेंगे जायजा
    गृह मंत्री अमित शाह रात 11:40 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे देहरादून राजभवन आएंगे. गृहमंत्री शाह उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे.
  2. आसमानी आफत में अब तक 46 लोगों की मौत, 11 लापता, हेल्पलाइन नंबर जारी
    प्रदेश में बारिश और बाढ़ जैसे हालातों में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी 11 लोग लापता हैं. प्रशासन ने राहत-बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.
  3. उत्तराखंड आपदा: नैनीताल जिले में अबतक 30 की मौत, ओखलकांडा में 7 के दबे होने की आशंका
    लगातार हो रही बारिश से नैनीताल जिले में भारी नुकसान हुआ है. आपदा से जिले में 30 लोगों की जान चली गई है. ओखलकांडा में 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
  4. कोसी में बह गए चुकुम गांव के 2 दर्जन घर, 50 जिंदगियां जंगल में फंसी, मौके पर पहुंचा ETV
    कोसी नदी के रौद्र रूप में चुकुम गांव के दो दर्जन से ज्यादा घर और कई नाली जमीन बह गई. 50 ग्रामीणों ने जंगल में भागकर शरण ली है. घटना कल दोपहर से की. 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त से ग्रामीण जंगल में फंसे हुए हैं.
  5. ट्रैक्टर पर बैठकर CM धामी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
    प्रदेश में लगातार तीन दिन हुई बरसात से हुए नुकसान का सीएम निरीक्षण करने कुमाऊं के दौरे पर निकले हैं. हल्द्वानी के बाद आज धामी खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रैक्टर पर बैठकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी की. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
  6. सैलानियों में नैनीताल से निकलने की मची होड़, ट्रैक्सी ड्राइवरों पर अधिक पैसे लेने का आरोप
    नैनीताल में भारी बारिश की वजह से कई यात्री फंसे हुए हैं. यात्रियों का आरोप है कि टैक्सी ड्राइवर तय कीमत से अधिक पैसा वसूल रहे हैं.
  7. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किए बाबा केदार के दर्शन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
    रुद्रप्रयाग जिले में मौसम खुलते ही जगह-जगह रुके हुए तीर्थयात्री दोगुने उत्साह के साथ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी बाबा केदार के दर्शन किए.
  8. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए UKSSSC ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, जानिए लास्ट डेट
    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन आरक्षी (Forest Guard) के 894 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. इसके तहत आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया गया है.
  9. हरिद्वार में 'आप' ने निकाली तिरंगा यात्रा, बाढ़ के कारण रही सीमित
    हरिद्वार में आज आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली. प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के हालातों को देखते हुए यात्रा को सीमित किया गया.
  10. बारिश के बाद अंधेरे में डूबे सतपुली के दो दर्जन से अधिक गांव, कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त
    पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सतपुली क्षेत्र में दो दिनों से सिसलडी मोटर मार्ग बंद है. इसके साथ ही इलाके के दो दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details