उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

उत्तराखंड में 20 अक्टूबर से शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा. CM के हेलीकॉप्टर को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग. उत्तराखंड में बारिश-बाढ़ से 23 की मौत. 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह. होटल-रेस्टोरेंट संचालक यात्रियों से वसूल रहे दोगुना दाम. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 19, 2021, 4:58 PM IST

  1. उत्तराखंड में 20 अक्टूबर से शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा, अब तक 23 लोगों की मौत
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्थितियां काबू में हैं. ऐसे में किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार स्थिति से निपट रही है और जरूरतमंदों तक चीजें पहुंचा रही है.
  2. CM के हेलीकॉप्टर को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, कल शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर रहे हैं. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर को रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान सीएम का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सीएम ने कहा कि मौसम ठीक रहने पर कल से चारधाम यात्रा शुरू होगी.
  3. उत्तराखंड में 23 की मौत, बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू, सेना बुलाई
    उत्तराखंड में बारिश भारी तबाही लेकर आई है. बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण अबतक प्रदेश में 23 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लैंडस्लाइड के कारण लापता हैं. नदियां उफान पर हैं तो नैनीताल जिले का सड़क संपर्क देश-दुनिया से कट चुका है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.
  4. 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह, शहीद सम्मान यात्रा का करेंगे शुभारंभ
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे. शहीदों के सम्मान के साथ ही उनके आंगन से पवित्र मिट्टी लेकर उसे सैन्य धाम देहरादून में पहुंचाया जाएगा.
  5. केदारनाथ जंगलचट्टी में फंसे श्रद्धालुओं का SDRF ने किया रेस्क्यू, पिथौरागढ़ का तालेश्वर मंदिर डूबा
    उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी कई लोग फंस गए थे, जिन्हें SDRF और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया.
  6. गंगोत्री के गोमुख ट्रैक पर फंसे थे 30 पर्यटक, SDRF ने देर रात किया रेस्क्यू
    उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. भारी बारिश की वजह से पर्यटक और स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है. ऐसे हालात में उत्तराखंड पुलिस और SDRF की टीम उनके लिए देवदूत बन रही है. ऐसे ही मुश्किल हालात में गोमुख ट्रैक पर फंसे 30 पर्यटकों का SDRF ने रेस्क्यू किया.
  7. केदारनाथ यात्रा रुकने का होटल-रेस्टोरेंट संचालक उठा रहे फायदा, वसूल रहे दोगुना दाम
    केदारनाथ यात्रा बंद होने से रुद्रप्रयाग में कई यात्रा पड़ावों पर यात्री फंस गए हैं. वहीं, स्थानीय होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायियों ने यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए रहने और खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं.
  8. रुद्रनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर फंसा कोलकाता के यात्रियों का दल, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
    केदारनाथ वन प्रभाग क्षेत्र के रुद्रनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर कलचांथ में फंसे कोलकाता के 10 यात्रियों को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. टीम ने इन सभी को सगर गांव के पास सड़क मार्ग तक पहुंचाया.
  9. नैनीताल में लैंडस्लाइड से 10 लोगों की मौत, यूपी-बिहार के 5 मजदूर शामिल
    रामगढ़ इलाके में बारिश ने 10 लोगों की जान ले ली है. यहां तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. भूस्खलन होने से कई मकान ध्वस्त हो गए. कई मकान मलबे में बह गए. रामगढ़ इलाके के झुतिया गांव में कई घरों के ऊपर मलबा आ गिरा. इस कारण छह लोग दब गए.
  10. PM मोदी से प्रभावित हैं राजकुमार, बोले- जहां से टिकट मिलेगा, वहां उतरेंगे खरा
    कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पुरोला के पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि पीएम मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की. साथ ही कहा कि जहां से टिकट मिलेगा, वहां वो खरा उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details