- 250 करोड़ की लागत से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, कई रूटों के लिए हेली सेवा शुरू
जौलीग्रांट में 353 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की फेस वन बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. ये नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ी है, जिसमें 1800 यात्रियों की क्षमता है. इसके साथ ही इसमें 11 चेकिंग काउंटर की जगह 36 चेकिंग काउंटर बनाये गए हैं.
- काशीपुर से BJP MLA चीमा नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव, बेटे की दावेदारी की पेश
उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अगला चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. अपनी जगह उन्होंने अपने बेटे की दावेदारी पेश की है.
- BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता
भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली में बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कैड़ा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक और स्मृति ईरानी भी मौजूद थे.
- भंग नहीं होगा देवस्थानम बोर्ड, ध्यानी बोले- सिर्फ आपत्तियों का होगा निस्तारण
देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने साफ कर दिया है कि देवस्थानम बोर्ड किसी भी कीमत पर भंग नहीं किया जाएगा. अगर किसी को कोई आपत्ति है तो उसका निस्तारण किया जाएगा.
- उत्तराखंड की पहली डिजिटल आंगनबाड़ी तैयार, रेखा आर्य ने किया शुभारंभ
उत्तराखंड में पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र शुरू हो गया है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज देहरादून के झाझरा में पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया. इस डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास के साथ ही सप्ताह के 6 दिन का प्रीलोडेड कंटेंट भी तैयार किया गया है.
- कैबिनेट मंत्री बंशीधर को घर में चुनौती, भगत की सीट से BJP मीडिया प्रभारी ने मांगा टिकट
बीजेपी कुमाऊं मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी से पहले पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने भी कालाढूंगी विधानसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. इस तरह कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के लिए दोहरी चुनौती खड़ी हो गयी है.
- हरिद्वार में कुट्टू के आटे के पकवान खाने से 24 लोगों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार के हरिपुर कला क्षेत्र में नवरात्रों में फलाहार माने जाने वाला कुट्टू के आटे के पकवान खाने से 24 लोग फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) का शिकार हो गए हैं. सभी लोग भागीरथी अस्पताल में भर्ती हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग ने जहां-जहां से ये कुट्टू का आटा खरीदा गया था, उन दुकानों की सैंपलिंग शुरू कर दी है.
- ऋषिकेश को 9 करोड़ की पेयजल योजना का तोहफा, जलशक्ति राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत वाली श्यामपुर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल मौजूद थे. पटेल ने चंद्रेश्वर नगर मल्टी स्टोरी हाईटेक एसटीपी का निरीक्षण भी किया. - CM धामी के लक्सर दौरे का विरोध करेंगे टायर फैक्ट्री के कर्मचारी, दिखाएंगे काले झंडे
कैवेंडिस टायर फैक्ट्री में कर्मचारियों व फैक्ट्री प्रबंधक के बीच गतिरोध जारी है. यहां पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का अब तक समझौता नहीं हो पाया है. जिसे देखते हुए कर्मचारियों ने 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की बात कही है.
- BJP में लौटे AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण, कहा- रास्ता भटक गया था
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण की बीजेपी में वापसी हो गई है. शुक्रवार को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने विनोद कपरवाण को भाजपा की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि वो रास्ता भटक गए थे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
250 करोड़ की लागत से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन. काशीपुर से BJP MLA चीमा नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव. भंग नहीं होगा देवस्थानम बोर्ड. उत्तराखंड की पहली डिजिटल आंगनबाड़ी तैयार. बंशीधर भगत की सीट से BJP मीडिया प्रभारी ने मांगा टिकट. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news