उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में 3 महीने के लिए रासुका लागू. लखीमपुर की घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन. सीएम धामी ने की चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक. निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि को नोटिस. बीजेपी बोली लखीमपुर कांड में कार्यकर्ताओं की हुई सुनियोजित हत्या. हल्द्वानी में ऑटो चालक पर छात्रा के अपहरण का आरोप. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 4, 2021, 4:59 PM IST

  1. उत्तराखंड में 3 महीने के लिए रासुका लागू, हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए उठाया कदम
    प्रदेश में राज्य सरकार ने विभिन्न घटनाओं को देखते हुए रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने का फैसला लिया है. इसके मद्देनजर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आदेश जारी कर दिए हैं. आदेशों के अनुसार 1 अक्टूबर से 3 महीने यानी 31 दिसंबर 2021 तक यह आदेश लागू रहेगा.
  2. लखीमपुर की घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग
    लखीमपुर-खीरी में किसानों की हुई मौत मामले में उत्तराखंड में उबाल देखने को मिल रहा है. प्रदेश भर में कांग्रेसी जगह-जगह यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
  3. लखीमपुर कांड: BJP बोली- हमारे 4 कार्यकर्ताओं की हुई सुनियोजित हत्या, बताया दंगों की राजनीति
    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में बीजेपी ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा.
  4. चारधाम यात्रा की समीक्षा: CM बोले- एक भी यात्री को होगी परेशानी तो 'मुख्य सेवक' को होगा दुख
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास के कैंप कार्यालय में चारधाम यात्रा की समीक्षा की और ड्रोन के जरिए जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
  5. निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि को नोटिस, अवैध कब्जे का है आरोप
    निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि को उप राजस्व अधिकारी सिंचाई विभाग हरिद्वार ने नोटिस भेजा है. कैलाशानंद गिरि पर मेला भूमि को बिना अनुमति के क्षतिग्रस्त करते हुए अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है. बता दें, यह निर्माण कैलाशानंद गिरि द्वारा कुंभ मेले के दौरान किया कराया गया था, जिस पर तब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. अब प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है.
  6. लखीमपुर हिंसा विरोध: धरना देने SSP ऑफिस पहुंचे हरीश रावत गिरफ्तार, प्रदेशभर में गिरफ्तारियां दे रही कांग्रेस
    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने पहुंचे. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बल प्रयोग पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गिरफ्तार कर लिया है.
  7. SSJ विश्वविद्यालय के कुलपति पर अभद्रता का आरोप, छात्रों ने किया घेराव
    सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ छात्रों ने कुलपति कार्यालय में जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना है कि जबतक कुलपति छात्र छात्राओं से माफी नहीं मांगते, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
  8. नवंबर में पूरा होगा कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर का काम, कोटद्वार को मिलेगी मिनी जू की सौगात
    कण्वाश्रम स्थित रेस्क्यू सेंटर का निर्माण कार्य नवंबर महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद यहां परमानेंट वेटरनरी डॉक्टर की तैनाती होगी. साथ ही कोटद्वार वासियों को मिनी जू की सौगात भी मिलने जा रही है.
  9. हल्द्वानी में ऑटो चालक पर छात्रा के अपहरण का आरोप, बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंका
    हल्द्वानी में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला अपहरण से जुड़ा है. यहां एक ऑटो चालक पर नौवीं की छात्रा के अपहरण का आरोप लगा है. आरोप है कि ऑटो चालक छात्रा को बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गया.
  10. देहरादून के गोविंदगढ़ शांति विहार इलाके में पानी के लिए खूनी संघर्ष, 8 लोग घायल
    देहरादून के गोविंदगढ़ शांति विहार इलाके में पानी भरने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि ये विवाद खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. आपसी संघर्ष में 8 लोग घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details