उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके. हरीश धामी ने हरक सिंह रावत को बताया BJP में एलकेजी का स्टूडेंट. सड़कों की ताजा स्थिति के आधार कांग्रेस निकालेगी परिवर्तन यात्रा. प्रीतम सिंह ने आप पर साधा निशाना. कुमाऊं मंडल में ऑडिशन 6 माह के लिए स्थगित. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 21, 2021, 5:01 PM IST

  1. उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, 2.5 रही तीव्रता
    उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 2.5 थी. फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
  2. हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री
    उत्तराखंड में 16 फीसदी दलित वोटर हैं. 22 सीटों पर दलित वोटर हार-जीत का आंकड़ा बनाते-बिगाड़ते हैं. इसी का गुणा-भाग लगाकर हरीश रावत को अब दलित मुख्यमंत्री देखने की चाहत है.
  3. हरक पर बोले धामी, कांग्रेस का प्रिंसिपल बना BJP में एलकेजी का स्टूडेंट
    धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी मंगलवार को पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचे थे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर बयान दिया है. हरीश धामी ने हरक पर तंज कसा कि कांग्रेस का प्रिंसिपल बीजेपी में जाकर एलकेजी का स्टूडेंट बन गया है.
  4. 'सड़कों की स्थिति' के हवाले कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण, ये है प्लान
    कांग्रेस कुमाऊं और गढ़वाल की सड़कों की ताजा स्थिति के आधार पर तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा के स्वरूप को तैयार करने में जुट गई है.
  5. डेढ़ साल बाद स्कूल पहुंचे नौनिहाल, जानें कैसा रहा पहला दिन ?
    कोरोना काल में पिछले डेढ़ साल से बंद सभी प्राथमिक विद्यालयों को छात्र-छात्राओं के लिए खोल दिया गया है. आज पहले दिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 30 से 40 प्रतिशत ही रही.
  6. कांग्रेस का सदस्यता अभियान: प्रीतम बोले- AAP के पास चुनाव के लिए 10 चेहरे भी नहीं हैं
    नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंगलवार को ऋषिकेश में कांग्रेस के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आप पर जमकर निशाना साधा. प्रीतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास चुनाव के लिए 10 चेहरे भी नहीं हैं.
  7. लोक कलाकारों की बड़ी जीत, कुमाऊं मंडल में ऑडिशन 6 माह के लिए स्थगित
    पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के निर्देश के बाद कुमाऊं मंडल में ऑडिशन को अगले 6 माह के लिए स्थगित कर दिया गया है. इन दिनों सूचना विभाग द्वारा लोक कलाकारों के ऑडिशन लिए जा रहे थे.
  8. कभी ऑस्ट्रेलिया में हुए गिरफ्तार तो कभी लगा चोरी का आरोप, आनंद गिरि की पूरी कहानी
    आनंद गिरि को गिरफ्तारी का पुराना अनुभव है. 2019 में वो ऑस्ट्रेलिया में भी गिरफ्तार हुए थे. आनंद गिरि पर दो महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. तब बड़ी मुश्किल से उस केस से आनंद गिरि बरी हो पाए थे. नरेंद्र गिरि के इस शिष्य के और भी कारनामे हैं.
  9. गलोगी पावर हाउस के पास फिर आया मलबा, मसूरी-देहरादून मार्ग एक घंटे रहा बंद
    मसूरी के गलोगी पावर हाउस के पास वाला लैंडस्लाइड जोन नासूर बन गया है. आज भी बारिश के बाद लगातार पत्थर गिर रहे हैं. मलबा आने से मसूरी-देहरादून मार्ग करीब एक घंटे बंद रहा.
  10. भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले 'SUPER' ब्रिज का निर्माण शुरू, BRTF कैप्टन ने दी थी शहादत
    बीआरओ ने करीब 85 मीटर लंबे स्टील सुपर स्ट्रक्चर पुल के प्रथम चरण का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. स्वारीगाड़ नदी के ऊपर स्थित वैली ब्रिज निर्माण के दौरान 36 बॉर्डर रोड टास्क फोर्स के 72 आरसीसी के कैप्टन ए राहुल रमेश ने बहादुरी का परिचय देकर अपने साथियों को बचाते हुए शहादत दी थी. कैप्टन ए राहुल रमेश को मरणोपरांत शौर्य च्रक से नवाजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details