उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर महसूस हुए भूकंप के झटके. सड़क हादसे में घायल हुए नैनीताल शेरवुड स्कूल के 6 छात्र. केजरीवाल के रोड शो में 'तिरंगे' के अपमान का आरोप. धान खरीद को लेकर 30 सितंबर से पहले होगा पंजीकरण. मानदेय की मांग को लेकर राशन विक्रेताओं ने किया CM आवास कूच. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 20, 2021, 4:58 PM IST

  1. पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता
    पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. इसका केंद्र नेपाल का दारचूला था.
  2. नैनीताल शेरवुड स्कूल के 6 छात्र सड़क हादसे में घायल, चंपावत SP पिंचा ने पहुंचाया अस्पताल
    सड़क हादसे में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के छह छात्र घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
  3. हल्द्वानी में केजरीवाल के रोड शो में 'तिरंगे' के अपमान का आरोप, जांच के आदेश
    हल्द्वानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा है. जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.
  4. धान खरीद को लेकर खाद्य विभाग की तैयारियां तेज, 30 सितंबर से पहले होगा पंजीकरण
    धान खरीद को लेकर बंशीधर भगत ने कहा कि 30 सितंबर से पहले कृषकों के पंजीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट को लेकर भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है. धान खरीद के लिए एक करोड़ 32 लाख से ज्यादा बोरों की व्यवस्था कर ली गई है. वहीं, 20 लाख बोरे और मंगाये गये हैं.
  5. मानदेय की मांग को लेकर सरकारी राशन विक्रेताओं ने किया CM आवास कूच
    पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के तत्वाधान में राशन विक्रेताओं ने सीएम आवास कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज होकर राशन विक्रेता वहीं पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने सरकार से मानदेय दिए जाने की मांग की.
  6. 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए शुरू होगा फांटो जोन, मिलेंगी ये सुविधाएं
    1 नवंबर से रामनगर के तराई पश्चिम में पर्यटकों के लिए फांटो जोन शुरू होने वाला है. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस टूरिज्म जोन में पहले चरण में सुबह 40 और शाम को 40 जिप्सियों के माध्यम से सफारी कराई जाएगी.
  7. अल्मोड़ा में ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
    अल्मोड़ा में ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों ने प्रदर्शन किया. कलाकारों ने सरकार का पुतला फूंका है. लोक कलाकार ऑडिशन को गलत बता रहे हैं.
  8. रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में आशा वर्कर्स का प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
    रामनगर के अस्पताल कर्मचारियों द्वारा आशा वर्करों से दुर्व्यवहार किया गया. इसके बाद आशाओं ने हल्ला बोल दिया है. आज आशा वर्करों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
  9. रुद्रपुर में 267 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर अरेस्ट, युवाओं को बना रहा नशेड़ी
    रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात नशीले इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 267 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं.
  10. दमुवाढूंगा के नियमितीकरण की मांग तेज, मालिकाना हक को लेकर प्रदर्शन
    हल्द्वानी के दमुवाढूंगा के नियमितीकरण व मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही सीएम धामी को ज्ञापन भी भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details