उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - पुष्कर सिंह धामी टिहरी दौरा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में होगा एम 3 EVM का इस्तेमाल. बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भाड़े पर आए थे लोग. उत्तराखंड को स्प्रिचुअल राजधानी बनाने को लेकर 'आप' ने लॉन्च की वेबसाइट. टोक्यो पैरालंपिक मेडलिस्ट मनोज सरकार पहुंचे रुद्रपुर. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 11, 2021, 4:59 PM IST

  1. बंशीधर भगत का कांग्रेस पर आरोप, बोले- परिवर्तन यात्रा में आए थे भाड़े के लोग
    उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. भगत ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भाड़े के लोग आए थे. भगत अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुर सिखाने आए थे.
  2. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में होगा एम3 EVM का इस्तेमाल, जानें खासियत
    आगामी विधानसभा चुनाव को बेहतर और सुरक्षित ढंग से कराए जाने को लेकर बिहार में इस्तेमाल किए गए एम-3 ईवीएम को उत्तराखंड मंगाया गया है. जिसका इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में किया जाएगा. एम-3 ईवीएम, पुरानी ईवीएम के मुकाबले काफी सुरक्षित और अत्याधुनिक हैं.
  3. उत्तराखंड को स्प्रिचुअल राजधानी बनाने को लेकर 'आप' ने लॉन्च की वेबसाइट
    उत्तराखंड को स्प्रिचुअल राजधानी बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट लॉन्च की है. इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि सभी लोगों को मिलकर इसके लिए काम करना होगा. उत्तराखंड के आध्यात्मिक राजधानी बनने से यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  4. वन विभाग की बैठक में ACS आनंद वर्धन ने कराई फजीहत, पत्रकारों से बदसलूकी कर मांगी माफी
    वन विभाग की बैठक में आज ACS आनंद वर्धन ने पत्रकारों को बैठक स्थल से बाहर करने की धमकी दी. जिसके बाद माहौल थोड़ा गरमा गया. आनंद वर्धन के इस रवैये से वन मंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही विभागीय अधिकारी भी हैरान दिखे. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगी.
  5. HC में विचाराधीन होने के बावजूद नगर पालिका ने RC कार्यालय का पुराना भवन तोड़ा
    लक्सर नगर पालिका ने नैनीताल हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद आरसी कार्यालय के पुराने भवन को ध्वस्त कर दिया. वहीं, मामला उजागर होने के बाद पालिका प्रशासन ने भवन ध्वस्त करने का आदेश 9 सितंबर को जारी किया गया. जबकि भवन को पहले ही तोड़ा जा चुका था.
  6. पहली अग्नि परीक्षा में CM धामी पास, पुरोहितों का आंदोलन स्थगित, हाई लेवल कमेटी गठित
    देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ लंबे समय से चल रहा तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों का धरना-प्रदर्शन समाप्त करवाने में धामी को सफलता मिली है. सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के तहत नियुक्त उच्च स्तरीय कमेटी में चारों धामों से जुड़े दो-दो पुजारियों को शामिल करने का फैसला लिया है. सीएम से मिलकर तीर्थ पुरोहित फिलहाल संतुष्ट नजर आए.
  7. साधु-संतों ने योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा- उत्तराखंड के CM भी लें सीख
    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थल के 10 वर्ग किमी क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस इलाके को धर्म क्षेत्र घोषित करने पर हरिद्वार के संतों ने योगी सरकार के कदम का स्वागत किया है. संतों ने उत्तराखंड के सीएम से इससे सीख लेने को कहा है.
  8. टोक्यो पैरालंपिक मेडलिस्ट मनोज सरकार पहुंचे रुद्रपुर, स्वागत में बिछे पलक-पांवड़े
    टोक्यो पैरालंपिक में एसएल 3 (स्टैंडिंग लोअर) कैटेगिरी में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज सरकार का रुद्रपुरवासियों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान शहरभर में विजय यात्रा निकाल कर मनोज द्वारा शहरवासियों का अभिवादन किया गया.
  9. हनी ट्रैप: प्रेमिका ने घर बुलाकर प्रेमी का करवा दिया अपहरण, फिरौती में मांगे 50 हजार
    उत्तराखंड में एक गिरोह युवाओं को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दे रहा है. ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है. प्रेमिका ने ही प्रेमी का अपहरण कर दिया. फिरौती में प्रेमी के घरवालों से 50 हजार रुपए की मांग की.
  10. नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का आगाज, DIG कुमाऊं ने किया शुभारंभ
    नैनीताल शहर की आस्था का प्रतीक मां नंदा देवी महोत्सव का शानदार आगाज हो गया है. 17 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details