उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - अजय कोठियाल नौकरी

आप नेता अजय कोठियाल ने दिखाई 16 लाख की गन. अजय कोठियाल को घूस देकर मिली सिक्योरिटी गार्ड की सरकारी नौकरी. सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत. RBI अफसर बनकर ठगी करने वाली शातिर महिला दिल्ली से गिरफ्तार. यमुना-सरयू की आरती जल्द होगी शुरू. 9 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 7, 2021, 4:59 PM IST

  1. चौकीदार की नौकरी मिलते ही सरकार पर भड़के कोठियाल, 16 लाख की गन दिखाकर मांगा जवाब
    आप सीएम उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी 16 लाख की लाइसेंसी राइफल दिखाते हुए पहले इसका बखान किया. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया.
  2. दुश्मन में इतनी हिम्मत नहीं कि हमारे देश की सीमा लांघ सकेः अजय भट्ट
    केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि दुश्मन में हमारे देश की सीमा पार करने की हिम्मत नहीं है. आज भारत देश की सेना हर किसी से लोहा लेने के लिए सीना ठोककर खड़ी है.
  3. CM कैंडिडेट को मिली सिक्योरिटी गार्ड की सरकारी नौकरी, 25 हजार देनी पड़ी घूस
    आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने सरकारी विभागों में चल रही धांधली का पर्दाफाश किया है. उनके पास सरकारी विभाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भी है. कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्होंने यह नौकरी 25 हजार रुपये की रिश्वत देकर हासिल की है.
  4. हरिद्वार से मुंडन कराकर लौट रहे थे गाजियाबाद, ट्रक की टक्कर से पांच लोगों की मौत
    गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हरिद्वार से लौट रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, इनमें एक बच्चा भी शामिल है.
  5. 'लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता, यमुना-सरयू की आरती जल्द करें शुरू'
    पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में शासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता और उनके यात्रा किराए के भुगतान से संबंधित सभी लंबित मामलों को तत्काल निस्तारित करने को भी कहा.
  6. देवस्थानम बोर्डः 13 सितंबर को रुद्रप्रयाग में गरजेंगे तीर्थ पुरोहित, 64 गांवों से मिला समर्थन
    तीर्थ पुरोहितों ने आगामी 13 सितंबर को जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया है. जिसे लेकर तीर्थपुरोहित इन दिनों केदारघाटी के गांवों में जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. उन्हें अभी तक 64 गांवों से समर्थन भी मिल चुका है.
  7. 8 सितंबर को CM धामी का नैनीताल दौरा, 100 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
    पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौर पर 8 सितंबर को नैनीताल पहुंचेंगे. इस दौरान वह जिले भर में 100 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
  8. RBI अफसर बनकर ठगी करने वाली शातिर महिला दिल्ली से गिरफ्तार, 7 लाख का लगा चुकी है चूना
    हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला आरबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करती है. पुलिस महिला के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
  9. 9 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, बारिश-भूस्खलन से बुरा हाल, बेलणी पुल के नीचे शिव मूर्ति जलमग्न
    तेज बारिश के बाद भूस्खलन होने से बदीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया है, अब उसे खोल दिया गया है. श्रीनगर में भी एनएच-58 चमधार में बंद है. वहीं, गंगोत्री हाईवे पर हेलगुगाड़ के समीप भारी भूस्खलन के कारण सड़क बंद है.
  10. उपनल कर्मियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ
    अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपनलकर्मी दो दिनों की हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन उन्होंने हल्द्वानी में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details