उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - तीरथ सिंह रावत

दिल्ली में सीएम तीरथ ने जेपी नड्डा से की मुलाकात. नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सांसद भट्ट ने किया खारिज. हरक रावत ने हरीश रावत के कारण कांग्रेस छोड़ने की कही बात. कांवड यात्रा स्थगित होने के बाद धार्मिक स्थानों में लागू होगी धारा 144. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jul 2, 2021, 4:57 PM IST

  1. उत्तराखंड में CM बदला तो जानिए किसका आ सकता है नंबर ?
    उत्तराखंड में एक बार फिर से मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसे में अगर तीरथ सिंह रावत की कुर्सी जाती है तो प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
  2. नड्डा के साथ 40 मिनट तक चली तीरथ की मुलाकात, बॉडी लैंग्वेज बता रही सब ठीक नहीं
    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का चेहरा काफी मायूस लग रहा था. इसके पता चलता है कि बीजेपी में कुछ जरूर चल रहा है, जिससे मुख्यमंत्री चिंतित हैं.
  3. नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सांसद भट्ट ने किया खारिज, 'PM से मिलने जाते हैं CM'
    उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को भाजपा सांसद अजय भट्ट ने खारिज कर दिया है. अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली प्रधानमंत्री और संगठन से मिलने जाते रहते हैं.
  4. हरीश रावत का BJP पर तंज, कहा- कुछ मौसमी तोते भी दिल्ली में आ गये हैं
    पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट किया है कि उत्तराखंड के सम्मुख एक गंभीर वैधानिक/संवैधानिक उलझन खड़ी हो गई है. भाजपा की समझ में यह नहीं आ रहा है कि वो किस ऑप्शन का चयन करे.
  5. मदन कौशिक बोले- तीरथ रावत के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही सरकार
    उत्तराखंड की सियासी हलचल के बाद देहरादून में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिश ने अभी मीडिया से दूरी बनाई हुई है.
  6. हरक बोले- हरीश रावत के कारण छोड़ी थी कांग्रेस, गुटबाजी में हैं माहिर
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत की गुटबाजी का ही नतीजा था कि उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी.
  7. कांवड़ यात्रा स्थगित: राज्य के सभी बॉर्डर होंगे सील, धार्मिक स्थानों में लागू होगी धारा 144
    कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ मेला स्थगित कर दिया है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि कर दी है.
  8. CM तीरथ का आखिरी दांव, उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बहुगुणा भी नड्डा से मिले
    सीएम तीरथ सिंह रावत ने चुनाव आयोग को उपचुनाव के लिए पत्र लिखा है. चुनाव आयोग से उपचुनाव की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही प्रदेश में खाली दो विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा.
  9. ऑनलाइन शिक्षा से महरूम जगथाना गांव के बच्चे, सिग्नल के लिए जाते हैं मीलों दूर
    बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक का जगथाना गांव आज भी संचार सुविधा से महरूम है. मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से यहां के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से महरूम हैं.
  10. ज्वालापुर से बीजेपी MLA सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
    वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ थाना बहादराबाद में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. एक महिला ने राठौर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश के बाद सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details