उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

कोरोना की दूसरी लहर में 53 हजार से ज्यादा प्रवासी लौटे उत्तराखंड. कोरोनाकाल में अनाथ हुए 399 बच्चे. CM ने रुद्रपुर में किया 20 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास. उद्योग जगत को 1500 से 2000 करोड़ का नुकसान. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jun 4, 2021, 5:01 PM IST

  1. कोरोना की दूसरी लहर में 53 हजार से ज्यादा प्रवासी लौटे उत्तराखंड
    कोरोना की दूसरी लहर में 53 हजार से ज्यादा प्रवासी उत्तराखंड लौटे हैं. पलायन आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है.
  2. कोरोनाकाल में अनाथ हुए 399 बच्चों का चला पता, और आंकड़े जुटा रहा NCPCR
    नेशनल कमीशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों का आंकड़ा जुटाया है. इसमें राज्य भर में अभी तक 399 बच्चों का पता चला है.
  3. CM ने रुद्रपुर में किया 20 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, उगाही वाले अस्पतालों पर होगा सख्त एक्शन
    सीएम तीरथ पहली बार उधम सिंह नगर पहुंचे. उन्होंने जनपद के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए अस्पतालों का निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल भी जाना.
  4. कोरोना की दूसरी लहर से उत्तराखंड में उद्योग जगत को 1500 से 2000 करोड़ का नुकसान
    कोरोना ने उद्योग जगत की कमर तोड़ कर रख दी है. कोरोना कर्फ्यू के कारण उद्योग जगत को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. मोटे तौर पर देखा जाए तो इस साल उत्तराखंड में कारोबारियों ने 1500 से 2000 करोड़ रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई है.
  5. रुड़की सिविल अस्पताल में लगी खून जांचने की हाइटेक मशीन, एक बार में टेस्ट होंगे 100 सैंपल
    सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में 30 लाख की लागत से खून की जांच करने वाली एक हाइटेक सीएलटी मशीन लगाई गई है. यह मशीन समय की बचत के साथ ब्लड को स्टॉक करने में भी मदद करेगा. ये मशीन एक साथ खून के सौ सैंपलिंग की जांच कर सकती है. जिन जांचों में दिनभर का समय लगता था, अब इस मशीन के जरिये मात्र एक घंटे में वो हो पाएंगी.
  6. विश्व धर्म संसद के लिए संतों का समर्थन मांगने हरिद्वार पहुंचे यति नरसिंहानंद सरस्वती
    गाजियाबाद में स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो इस्लामिक जिहाद के खिलाफ विश्व धर्म संसद के लिए हरिद्वार के संतों का समर्थन मांगने आए हैं.
  7. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर ग्रामीणों ने लगाया अनदेखी का आरोप
    मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गल्जवाड़ी सरोना चलचला कांडली के ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
  8. ITBP के सब इंस्पेक्टर से साइबर ठगों ने किया ऑनलाइन फ्रॉड, अकाउंट से उड़ाए 90 हजार
    प्रदेश में साइबर ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. साइबर ठगी का एक मामला बसंत विहार थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार रावत से अज्ञात ठगों ने 90 हजार की ऑनलाइन ठगी कर डाली. सब इंस्पेक्टर ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज करवाई.
  9. अपर मुख्य सचिव ने मनरेगा कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया, वेतन वृद्धि पर होगी बात
    उत्तराखंड में मनरेगा कर्मचारियों की नियुक्ति पूर्ववत स्थिति में होने की वार्ता के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया था. मामले में आज अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया है.
  10. कार और वैन की जोरदार टक्कर, महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल
    हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर कार और वैन की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. हादसे में चालक वाहन में ही फंस गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details