उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

IMA ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत. मसूरी की तलहटी में अतिक्रमण पर हाईकोर्ट सख्त. BJP के केंद्रीय नेता दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. शीला देवी मंदिर में पशु बलि पर प्रतिबंध. पढिए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : May 27, 2021, 4:59 PM IST

  1. बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ीं, IMA ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. ये शिकायत दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है.
  2. मसूरी की तलहटी में अतिक्रमण पर HC सख्त, MDDA के VC को डांटा, 9 जून तक रिपोर्ट मांगी
    मसूरी की तलहटी में अवैध निर्माण कार्यों पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने एमडीडीए को 9 जून तक अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
  3. BJP के केंद्रीय नेता दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, ये हैं कार्यक्रम
    भाजपा के केंद्रीय नेता दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. इनमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री के अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी शामिल हैं.
  4. RTI से खुलासा: प्रदेश के 62 फीसदी PCS अफसरों ने नहीं दिया वार्षिक अचल संपत्ति का विवरण
    उत्तराखंड के 62 फीसदी पीसीएस अधिकारियों ने साल 2020 की वार्षिक अचल संपत्ति का विवरण अभी तक नहीं दिया है. इसका खुलासा आरटीआई से हुआ है.
  5. मंत्री दूसरों को देते हैं 'दो गज की दूरी' का ज्ञान, खुद नहीं ले रहे नियम का संज्ञान
    कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल गुरुवार को काशीपुर पहुंचे. उन्होंने सरकारी अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री जी खुद 'दो गज की दूरी' का पाठ भूल गए, जिसके लिए वे हमेशा लोगों से अपील करते हैं.
  6. विधानसभा में CM तीरथ का दफ्तर तैयार, पूजा-पाठ के साथ शुरू हुआ कामकाज
    मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत आज पहली बार विधानसभा स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपने कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही विधानसभा में अपने कार्य की शुरुआत की. अब सीएम विधानसभा में ही बैठेंगे.
  7. शीला देवी मंदिर में पशु बलि पर प्रतिबंध, शराब पीकर आने पर 5 हजार जुर्माना
    चंपावत के लधियाघाटी क्षेत्र के शीला देवी मंदिर समिति ने एक अच्छी पहल करते हुए पशु बलि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, शराब पीकर मंदिर में आने वालों पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
  8. COVID VACCINE: भ्रांति के कारण टीका नहीं लगवा रहे वनराजी जनजाति के लोग
    उत्तराखंड की सबसे पिछड़ी और कम जनसंख्या वाली वनराजी जनजाति पर कोरोना काल में संकट के बादल मंडराने लगे हैं. वनराजी समाज के लोगों को ना तो वेक्सीनेशन की कोई जानकारी है और न ही इन्हें कोरोना टीकाकरण अभियान का कोई लाभ मिल पाया है.
  9. एलोपैथी से लड़ाई में रामदेव को मिला होम्योपैथी का साथ
    बाबा के बयान के बाद एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर बहस एक बार फिर शुरू हो गई है. एलोपैथी के डॉक्टर बाबा रामदेव के इस बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं. दूसरी तरफ आयुर्वेद और होम्योपैथी के डॉक्टर बाबा रामदेव के बयान का समर्थन कर रहे हैं.
  10. हनुमान मंदिर से चोरी हुआ घंटा बरामद, दो सगे भाई गिरफ्तार
    किच्छा रोड स्थित हनुमान मंदिर से चोरी हुआ 51 किलो का घंटा बरामद हो गया है. मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details