उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड टॉप टेन समाचार

गैरसैंण बजट सत्र: पुरोला को नया जिला बनाने की मांग, सरकार पर अपनों ने ही उठाए सवाल. भराड़ीसैंण लाठीचार्ज पर फूटा विपक्ष का गुस्सा, CM से मांगा इस्तीफा. सेना की ओपन भर्ती रैली का हुआ आयोजन, 475 युवक दौड़ में रहे सफल. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का विरोध, कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे व्यापारी. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Mar 3, 2021, 4:58 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. गैरसैंण बजट सत्र: पुरोला को नया जिला बनाने की मांग, सरकार पर अपनों ने ही उठाए सवाल
    विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू. विधायक राजकुमार ने पुरोला को नया जिला बनाने की मांग सदन में रखी.
  2. भराड़ीसैंण लाठीचार्ज पर फूटा विपक्ष का गुस्सा, CM से मांगा इस्तीफा
    भराड़ीसैंण लाठीचार्ज मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस, यूकेडी, आप समेत आंदोलनकारियों ने इस घटना की घोर निंदा की है. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र रावत से इस्तीफा देने की मांग की है.
  3. त्रिवेंद्र सरकार के बजट से शिक्षकों को काफी उम्मीद, सुविधाओं पर दिया जोर
    पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में आज भी छात्रों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. इसीलिए शिक्षकों को उम्मीद है कि अपने आखिरी बजट में त्रिवेंद्र सरकार ऐसे इलाकों में शिक्षा का स्तर सुधराने के लिए कुछ नया करेगी.
  4. सेना की ओपन भर्ती रैली का हुआ आयोजन, 475 युवक दौड़ में रहे सफल
    सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत उधमसिंह नगर के युवकों की भर्ती हुई. इस दौरान भर्ती के लिए युवकों का सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गया था. वहीं भर्ती में कुल 1600 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला. इसमें 475 युवक दौड़ में सफल रहे.
  5. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का विरोध, कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे व्यापारी
    व्यापार मंडल ने सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के उद्धघाटन का विरोध किया है. व्यापारी जुलूस निकालते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई.
  6. CDO ने ली ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
    मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा के लिए बैठक की गई.
  7. हरिद्वार महाकुंभ: निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई जारी
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में पहुंचकर साधु-संतों की परंपराओं को समझा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज ने मुख्यमंत्री को छावनी का भ्रमण करवाया.
  8. कुंभ के अनोखे संत: किसी ने पहना 11 किलो का रुद्राक्ष तो कोई आजीवन खड़ा रखेगा हाथ
    आज हरिद्वार महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई है. पेशवाई के लिए अद्भुत-अनोखे संत आए हैं. किसी ने साढ़े 11 किलो का रुद्राक्ष का मुकुट पहना है तो किसी ने आजीवन हाथ ऊपर रखने की 'भीष्म प्रतिज्ञा' की है..
  9. भराड़ीसैण की झड़प में नया मोड़, CM की छवि धूमिल करने को रची गई साजिश ऐसे संकेत
    प्राथमिक जांच में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ उग्र होकर एडिशनल एसपी राजेश भट्ट पर हमलावर है. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ उन्हें हमलावर तरीके से खींच रही है.
  10. क्रॉप लोन में धोखाधड़ी के खिलाफ किसानों ने मिल के बाहर दिया धरना
    क्रॉप लोन में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए किसान नेता पदम सिंह भाटी के नेतृत्व में किसानों ने मिल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. किसान नेता का आरोप है कि मिल प्रबंधन ने किसानों के नाम पर क्रॉप लोन में करोड़ों का घोटाला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details