उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चारधाम परियोजना से जुड़े 13 प्रोजेक्ट की चौड़ाई का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज गुरुवार को अल्मोड़ा दौरे पर थे. यहां उन्होंने पर्यटन विभाग के जुड़ी कई योजनाओं को लोकार्पण किया. साध्वी पद्मावती मां गंगा के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, फर्क सिर्फ इतना है इस समय उनकी हालत पहले जैसी नहीं है. ऐसे ही पढ़ें शाम 5 बजे तक उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 4, 2021, 5:04 PM IST

1.LS में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, SC से चारधाम रोड की चौड़ाई को लेकर मिलेगा पॉजिटिव क्लीयरेंस

लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चारधाम परियोजना से जुड़े 13 प्रोजेक्ट की चौड़ाई का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार को जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से पॉजिटिव क्लीयरेंस मिल जाएगा.

2.अल्मोड़ा: महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं को लोकार्पण, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज गुरुवार को अल्मोड़ा दौरे पर थे. यहां उन्होंने पर्यटन विभाग के जुड़ी कई योजनाओं को लोकार्पण किया.

3.कुछ ऐसी हो गई है साध्वी पद्मावती हालत, फिर भी नहीं बदला गंगा रक्षा का संकल्प

साध्वी पद्मावती मां गंगा के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, फर्क सिर्फ इतना है इस समय उनकी हालत पहले जैसी नहीं है. अब साध्वी को चलने के लिए व्हीलचेयर चेयर का सहारा लेना पड़ता है. साध्वी अब बोल भी नहीं पाती हैं.

4.रुद्रपुर में हुई ट्रक लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार

किच्छा पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुई ट्रक लूट का एसएसपी ने खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस द्वारा ट्रक के साथ गिरफ्तार किया कर लिया है.

5.कोटद्वार: स्वास्थ्य सुविधाओं को हरक सिंह ने बताया अपनी उपलब्धि, सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया पलटवार

वन मंत्री हरक सिंह रावत के बयानों पर पूर्व स्वास्थ मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने पलटवार किया है.

6.प्रियंका गांधी के रामपुर दौरे पर शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया, बोले- कांग्रेस लाशों पर करती है राजनीति

बिहार में एमएलसी बनने के बाद शाहनवाज हुसैन पहली पर पिरान कलियर शरीफ में चारद चढ़ाने आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के रामपुर दौरे पर निशाना साधा.

7.चकराता की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, व्यापारियों के खिले चेहरे

बदलों का डेरा डालने के बाद उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में गुरुवार को बर्फबारी हुई. जिससे होटल कारोबारियों के साथ-साथ किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं.

8.कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बढ़ रहा बाघों का घनत्व, 10 साल में बढ़े 78 बाघ

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों के घनत्व के लिए देश विदेश में जाना जाता है. पिछले 10 सालों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 78 बाघ बढ़ें हैं, जिसके बाद बाघों की संख्या 174 से 252 पहुंच गई है.

9.सीधे बैंक अकाउंट में आएगा छात्रों की किताबों का पैसा

सरकारी स्कूलों और मदरसों में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी वर्गों के छात्रों के लिए सरकार डीबीटी के तहत पैसा खातों में डालेगी. कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के केवल एसटी/एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं को ही किताबों के लिए पैसा दिया जाएगा.

10.कोटद्वारः पांच साल बाद भी नहीं हुआ स्कूलों का निर्माण, प्रशासन पर उठे सवाल

कोटद्वार में पांच साल बीत जाने के बाद भी करोड़ों की लागत से बन रहे दो इंटरमीडिएट कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. कॉलेज के भवनों का निर्माण ना होने के कारण छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details