उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 5pm - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

कांग्रेस ने नई आबकारी नीति पर सवाल खड़े किए हैं. यूपी के रायबरेली में कार-ट्रक की टक्कर हो गयी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में फायरिंग का मामला सामने आया है. कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. महंगाई के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका. पढ़ें ऐसी ही शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news at 5pm
uttarakhand top ten news at 5pm

By

Published : Feb 2, 2021, 5:01 PM IST

1.सरकार और शराब माफिया के बीच टेबल के नीचे हुआ गुप्त समझौता- प्रीतम सिंह

कांग्रेस ने नई आबकारी नीति पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का मानना है कि सरकार को आखिर साल में दो सालों की नीति निर्धारण करने का कोई अधिकार नहीं है. ये सब शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है.

2.रायबरेली सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, मृतकों में ड्राइवर उत्तराखंड निवासी

यूपी के रायबरेली में कार-ट्रक की टक्कर हो गयी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कार चालक उत्तराखंड निवासी तपेश्वर भी शामिल है.

3.बर्थ-डे पार्टी में फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में फायरिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों को तमंचा और 11 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

4.ऋषिकेश: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, कर्मचारी सीधे घर लेकर पहुंचे शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों को पता चल पाएगा.

5.लक्सर: 25.9 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 25.9 ग्राम स्मैक बरामद की है.

6.महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, जगह-जगह फूंके पुतले

महंगाई के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका.

7.लद्दाख के सरपंचों का दल पहुंचा विकासनगर, पंचायतीराज के सीखेंगे गुर

लेह एवं कारगिल से 44 पंचायत प्रतिनिधियों का एक दल प्रशिक्षण एवं शैक्षिक भ्रमण के तहत विकास नगर पहुंचा. दल का स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

8.रुद्रप्रयाग के सीडीओ बने विकास कार्यों के नोडल अधिकारी

रुद्रप्रयाग के डीएम ने विकास कार्यों को लेकर सीडीओ को नोडल अधिकारी नामित किया है. इसके साथ ही पंचायत स्तर के कार्यों के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

9.देहरादून चाय बागान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान

देहरादून चाय बागान में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव क्षत विक्षत अवस्था में है. शरीर पर चोट के गहरे निशान भी हैं.

10.वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से लदा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर फरार

वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से लदे ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. साथ ही वन विभाग की टीम ट्रक ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details