उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड की खबरें

बीजेपी के नक्शेकदम पर चल रही कांग्रेस, प्रदेश में बूथ स्तर पर करेगी पदाधिकारियों की नियुक्ति. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 10, 2021, 5:00 PM IST

1.बीजेपी के नक्शेकदम पर चल रही कांग्रेस, प्रदेश में बूथ स्तर पर करेगी पदाधिकारियों की नियुक्ति

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड कांग्रेस ने भी अभी से संगठन की रूपरेखा और चुनावी तैयारियों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस ने भी राज्य में पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की तैयारी कर रही है.

2.आम आदमी पार्टी का 'सेल्फी विद स्कूल' अभियान कर रहा पहाड़ों के स्कूलों को एक्सपोज

उत्तराखंड में अपनी राजनीति चमकाने के लिए आम आदमी पार्टी अब सेल्फी विद स्कूल अभियान चला रही है. आप की मंशा त्रिवेंद्र सरकार के उन दावों की पोल खोलना है, जिनमें राज्य सरकार प्रदेश बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के दावे करती है.

3.नक्शा नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान करेगा MDDA, जानिए कैसे

एमडीडीए के बिल्डिंग बायलॉज के तहत घर के नक्शे को हर पांच साल में रिन्यू कराना अनिवार्य है. ऐसे में एमडीडीए घर के नक्शे की नवीनीकरण प्रक्रिया को अब आम जनता के लिए आसान बनाने जा रहा है. इसका प्रस्ताव एमडीडीए की ओर से शासन को भेज दिया गया है.

4.12 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात की हॉस्पिटल में मौत

पुलिस को इस मामले में अभीतक कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, नाबालिग अभी हॉस्पिटल में भर्ती है. जैसे ही उसकी स्थिति नार्मल होती है उससे पूछताछ की जाएगी.

5.थराली में नदी के तेज बहाव में बहा व्यक्ति, सकुशल किया गया रेस्क्यू

थराली के पिंडर नदी में एक व्यक्ति का पैर फिसलने से पानी में बह गया, लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रस्सी के सहारे उस व्यक्ति का किया रेस्क्यू.

6.कबूतरबाजों ने रिटायर्ड फौजी के बेटे को लगाया चूना, विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे 7.64 लाख रुपए

जसपुर में एक सेवानिवृत्त फौजी के पुत्र को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख 64 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगी के इस मामले में रिटायर सेना कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

7.राज्यमंत्री ने गिनवाईं उपलब्धियां, कहा- सरकार की विभिन्न योजनाओं का जनता को मिल रहा लाभ

समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के राज्यमंत्री राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है.

8.अधर में लटका कोटद्वार डिपो कार्यशाला निर्माण का मामला

कोटद्वार डिपो कार्यशाला के लिए चयनित भूमि को परिवहन सचिव ने खारिज कर दिया. अब कोटद्वार डिपो की कार्यशाला के लिए नई भूमि की तलाश की जा रही है.

9.टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र से भारी मात्रा में हो रहा पलायन

टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लगातार पलायन हो रहा है. प्रतापनगर क्षेत्र से पलायन का मुख्य कारण रोजगार ना होना है. अब गांव में मात्र बच्चे तथा बुजुर्ग दिखाई देते हैं.

10.मसूरी: नए रेलिंग निर्माण में ठेकेदार पर लगे अनियमितता के आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलिंग लगाने का कार्य ठेकेदार द्वारा धीमी गति में किया जा रहा है. आधा किलोमीटर सड़क से पैराफिट हटा दिए गए हैं और सड़क को खाली छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details