उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स रेफर किए जाने के बाद से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआओं के दौर शुरू हो गया है. हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़िए 5 बजे 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 28, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 9:32 PM IST

1-केंद्रीय मंत्री निशंक और हरदा ने की CM रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स रेफर किए जाने के बाद से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआओं के दौर शुरू हो गया है. हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

2-हरिद्वार रेप-मर्डर केस: एक लाख के इनामी राजीव यादव को कोर्ट ने भेजा जेल

हरिद्वार रेप और मर्डर के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजीव को पुलिस ने यूपी के सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया था. उसे सोमवार को जिला कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने एक लाख के इनामी बदमाश को जेल भेजने का आदेश दिया.

3-मंगलौर मिल में फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

मंगलौर की एक मिल में फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

4-अफसरों को निशंक की चेतावनी, काम में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री निशंक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि विकास कार्यों में लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई होगी.

5-बुजुर्ग के सीने में धड़क रहा महिला का दिल, दुनिया से जाते वक्त दे गई नई जिंदगी

41 वर्ष की एक महिला का ब्रेन डेड होना उत्तराखंड के 56 वर्षीय व्यक्ति के लिए "ब्लेसिंग इन डिस्गाइज" साबित हुआ है. महिला का हार्ट अब इस व्यक्ति के शरीर में धड़क रहा है. किसी की मौत किसी का जीवन बन गई है.

6-धनौल्टी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा, सैलानी उठा रहे लुत्फ

प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं धनौल्टी में बर्फबारी ने यहां की खूबसूरती पर चार-चांद लगा दिया है. चारों ओर की पर्तवत मालाएं बर्फ से लकदक हो गई हैं.

7-रोक के बावजूद UPCL ने रिटायर्ड अधिकारी को किया लाखों का भुगतान, हुआ हंगामा

रोक के बावजूद यूपीसीएल ने रिटायर्ड अधिकारी को लाखों का भुगतान किया है. इससे पहले यूपीसीएल को जिटको कंपनी विवाद के कारण करोड़ों का चूना लग चुका है.

8-आस्था पथ पर हो रहा था घटिया निर्माण, विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत रुकवाया

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज आस्था पथ के सुमानी घाट पर बाढ़ सुरक्षा कार्य का जायजा लिया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी होने पर मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी को फोन पर ही काम रुकवाने के आदेश दिए.

9-तमंचा गिरवी रखना युवक को पड़ा महंगा, ऐसे दबोचा गया

रुद्रपुर में दो हजार में तमंचा गिरवी रखना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

10-सोमेश्वर में सरकारी कर्मचारियों के बनाए गए गोल्डन हेल्थ कार्ड

सोमेश्वर में सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उनके लिए गोल्डन हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं. जिसके तहत सोमेश्वर उप कोषागार में 300 से अधिक कर्मचारियों के हेल्थ कार्ड बनाए गए.

Last Updated : Dec 28, 2020, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details