उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

मदन कौशिक ने जम्मू एवं कश्मीर से आये पंचायत प्रतिनिधियों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. जम्मू एवं कश्मीर से आया प्रतिनिधियों का ये दल पांच दिवसीय भ्रमण पर उत्तराखंड पहुंचा है. रुड़की-लक्सर मार्ग पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है, जिसकी तरफ सरकार और स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा के परिणाम में कात्यायनी ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

top ten
top ten

By

Published : Dec 27, 2020, 5:00 PM IST

1-मदन कौशिक ने जम्मू-कश्मीर से आये पंचायत प्रतिनिधियों को किया संबोधित

मदन कौशिक ने जम्मू एवं कश्मीर से आये पंचायत प्रतिनिधियों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. जम्मू एवं कश्मीर से आया प्रतिनिधियों का ये दल पांच दिवसीय भ्रमण पर उत्तराखंड पहुंचा है.

2-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी, रुड़की-लक्सर मार्ग की बदहाली पर प्रदर्शन

रुड़की-लक्सर मार्ग पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है, जिसकी तरफ सरकार और स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

3-दिल्ली में जज बनने के बाद पहली बार घर पहुंचीं कात्यायनी, परिजनों ने किया जोरदार स्वागत

दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा के परिणाम में कात्यायनी ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

4-इंदिरा हृदयेश का बीजेपी पर वार, कहा- संपर्क में कई नाराज विधायक
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि राज्य की सरकार अपने ही विधायकों की नहीं सुन रही है. बीजेपी के सभी विधायक उनसे नाराज हैं.

5-तबीयत सुधरने के बाद रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर बोले- कुछ भी चिंताजनक नहीं

मशहूर अभिनेता रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. तबीयत में सुधार होने के बाद हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल से रजनीकांत को डिस्चार्ज कर दिया गया. उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया, 'सभी जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं और इनमें कोई चिंताजनक बात सामने नहीं आई है.'

6-श्रीनगर के प्रतिनिधिमंडल ने राकेश टिकैत से की मुलाकात, किसानों के समर्थन में AAP निकालेगी न्याय यात्रा

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में धरना दे रहे किसानों से मुलाकात करने श्रीनगर गढ़वाल से एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पहुंचा. इसके साथ ही उधम सिंह नगर जनपद में आम आदमी पार्टी 29 और 30 दिसंबर को किसान न्याय यात्रा निकालेगी.

7-जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए संदीप, 'आओ मिलकर उम्मीदों का चूल्हा जलाएं' चला रहे मुहिम

संदीप गुप्ता ने बताया कि अभी तक तो हम कोशिश कर रहे थे कि देश में परिवार और समाज में भोजन की बर्बादी रुके. भोजन के प्रति जो सम्मान है, वह दोबारा जागृत होना चाहिए.

8-ऋषिकेश के शायर अमान हैदर '100 करोड़ का कवि' शो करेंगे जज

ऋषिकेश के रहने वाले और विश्व प्रसिद्ध शायर अमान हैदर जैदी लगातार देश का नाम विश्व में रोशन कर रहे हैं. शायरी की दुनिया में अपनी बेहतर पहचान रखने वाले अमान हैदर जैदी इन दिनों ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं.

9-रामनगर दौरे पर दर्जा राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, बोले- नहरों के लिए जल्द पास होगा बजट

दर्जा प्राप्त मंत्री अतर सिंह असवाल ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि रामनगर क्षेत्र की नहरों के लिए जल्द ही बजट पास करवाया जाएगा. जिससे ये नहर फिर से जीवंत होकर खेतों में सिंचाई का जरिया बनेंगी.

10-सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटक उठा रहे मौसम का लुत्फ

नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ा है, जिस वजह से मैदानी क्षेत्रों में काफी ठंड पड़ रही है. वहीं नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details