उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

आप सांसद भगवंत मान उत्तराखंड में किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध करेंगे. भगवंत मान 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में किसान न्याय यात्रा निकलेंगे. दिल्ली में धरना दे रहे किसानों का समर्थन करने के लिए पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय दिल्ली रवाना हो गए हैं. इससे पहले किशोर उपाध्याय ने हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया.

top ten
top ten

By

Published : Dec 26, 2020, 5:00 PM IST

1-आप सांसद भगवंत मान का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, निकालेंगे किसान न्याय यात्रा

आप सांसद भगवंत मान उत्तराखंड में किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध करेंगे. भगवंत मान 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में किसान न्याय यात्रा निकलेंगे.

2-किसानों के समर्थन में दिल्ली रवाना हुए किशोर उपाध्याय, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

दिल्ली में धरना दे रहे किसानों का समर्थन करने के लिए पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय दिल्ली रवाना हो गए हैं. इससे पहले किशोर उपाध्याय ने हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया.

3-पुलिस से की थी झड़प, अब किसानों के खिलाफ होगी कार्रवाई

हर राज्य से किसानों द्वारा कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. उत्तराखंड से भी कई क्षेत्रों से किसान दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में जा रहे हैं. इसी बीच खटीमा से दिल्ली किसानों के समर्थन में जा रहे किसान, पुलिस से भिड़ गए थे. अब इन किसानों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

4-हरिद्वार महाकुंभः श्रद्धालुओं की सुरक्षा बड़ी चुनौती, 40 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स होंगी तैनात

हरिद्वार महाकुंभ को भव्यता देने के साथ सुरक्षित माहौल देना भी बड़ी चुनौती है. इसके लिए तमाम सुरक्षाबलों की हरिद्वार कुंभ के लिए तैनाती की जाएगी. आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि 40 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की अनुमति मिल चुकी है.

5-पौड़ी जिला अस्पताल के सर्जन की कोरोना से मौत, ऋषिकेश एम्स में चल रहा था इलाज

डॉ. वेद प्रकाश मौर्य को ऋषिकेश एम्म में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. डॉ. वेद प्रकाश ने कोरोना काल में काफी सराहनीय कार्य किया था.

6-इलेक्ट्रिक बसों के किराए और संचालन का विरोध, यूनियनों ने दी हड़ताल की चेतावनी

बैठक में सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया की स्मार्ट सिटी लिमिटेड अध्यक्ष आरटीए और अध्यक्ष एसटीए को आपस में समन्वय स्थापित कर इलेक्ट्रिक बसों के लिए समय सारणी, रूट मार्ग और एरिया नोटिफाइड करना चाहिए.

7-डोईवाला: सांभर का शिकार करते तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

डोईवाला की बड़कोट रेंज में वन विभाग की टीम ने तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

8-हरिद्वार: कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने रोकी छात्रों की राह, 30 प्रतिशत ही पहुंच रहे कॉलेज

प्रदेश के सभी कॉलेजों ने छात्रों की भीड़ से बचने के लिए प्रथम चरण में केवल प्रयोगात्मक कक्षाओं वाले छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया. जिससे कॉलेज में करीब पचास फीसद छात्र-छात्राएं ही आने का नियम बना था. लेकिन कोरोना संक्रमण की बढ़ती दरों के कारण प्रयोगात्मक कक्षाओं वाले छात्र भी कॉलेज नहीं आ रहे हैं.

9-समाचार पत्र में साझेदारी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून में समाचार पत्र में साझेदारी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

10-बौराड़ी स्टेडियम का होगा कायाकल्प, जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगा काम

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जारी 91 लाख रुपये की धनराशि से बौराड़ी स्टेडिम टिहरी के हालात सुधरेंगे. स्टेडियम में सुधार लाने के लिए काम शुरू करवाने से पहले टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बौराड़ी स्टेडियम का मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details