उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
साढ़े 5 लाख से अधिक दीयों से रोशन होगी श्रीराम की अयोध्या नगरी. निलंबन से भड़के लाखी राम जोशी, कहा- पार्टी से ऊपर नहीं सीएम रावत. रोडवेज कर्मचारियों को मिला एक माह का वेतन. पाक की नापाक हरकत, सीजफायर उल्लंघन में उत्तराखंड के राकेश डोभाल शहीद. महंगाई पर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल, PM और CM को भेजा सब्जियों से भरा टोकरा. पढ़िए 5 बजे तक की 10 खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव, साढ़े 5 लाख से अधिक दीयों से रोशन होगी श्रीराम नगरी
अयोध्या दीपोत्सव में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि पर भगवान राम की पूजा भी की. भगवान की पूजा करने के बाद उन्होंने राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में तैयार कलाकारों से मुलाकात की. - निलंबन से भड़के लाखी राम जोशी, कहा- पार्टी से ऊपर नहीं सीएम रावत
लाखी राम जोशी ने बीजेपी और सीएम त्रिवेंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी निलंबन की कार्रवाई बीजेपी की बौखलाहट को दिखाती है. उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिस तरह जांच से बचने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं, ऐसे में पूरी दाल ही काली है. - रोडवेज कर्मचारियों को मिला एक माह का वेतन, त्योहार में अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने दीपावली और भैया दूज पर उत्तराखंड परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश दिए. मंत्री का कहना है कि अभी सरकार द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों के 1 महीने का वेतन दे दिया गया है. - पाक की नापाक हरकत, सीजफायर उल्लंघन में उत्तराखंड के राकेश डोभाल शहीद
दिवाली पर पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. पाक की नापाक हरकत में उत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल शहीद हो गए हैं. - महंगाई पर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल, PM और CM को भेजा सब्जियों से भरा टोकरा
महानगर महिला कांग्रेस ने जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र रावत और पीएम मोदी को सब्जियों से भरा टोकरा भेंट किया है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को एक ज्ञापन भेजते हुए महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. - यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, बाबा बदरी-केदार के करेंगे दर्शन
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को दो दिवसीय दौर को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रुद्रप्रयाग और चमोली एसपी के साथ देहरादून एसएसपी को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. - फूलों से सजाया गया बाबा केदार का दरबार, होगा भव्य आयोजन
केदारनाथ मंदिर को हजारों टन फूल-मालाओं से सजाया गया है. मंदिर के आगे के हिस्से को गेंदे के अलावा अन्य रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. आज और कल शाम मंदिर में भव्य दीपोत्सव भी मनाया जायेगा. - UPCL में जल्द होगी 105 पदों पर भर्ती, रिटन टेस्ट के आधार पर होगा सलेक्शन
ऊर्जा निगम में जल्द ही 105 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है. इसके लिए नवंबर माह के अंत तक या फिर दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक विज्ञप्ति जारी की जाएगी. - प्रदेश के निकायों और पंचायतों का नवंबर-दिसंबर का बजट जारी
उत्तराखंड शासन ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों से निकायों और पंचायतों के लिए नवंबर-दिसंबर माह का बजट जारी कर दिया है. - दिवाली की सजावट के लिए बढ़ी मिट्टी के दियों की मांग, कुम्हार हुए खुश
कुम्हारों का कहना है कि पहले चाइनीज उत्पाद उनके लिए एक मुसीबत थे, लेकिन अब चाइनीज माल का बहिष्कार किये जाने से उनकी दीपावली भी अच्छी होने की उम्मीद है.