उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - टॉप 10 न्यूज उत्तराखंड

बिहार चुनाव के रूझानों में एनडीए को बहुमत, चंद्रिका राय हारे, बाहुबली अनंत सिंह ने फिर दर्ज की जीत. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 10, 2020, 5:01 PM IST

1- रूझानों में एनडीए को बहुमत, चंद्रिका राय हारे, बाहुबली अनंत सिंह ने फिर दर्ज की जीत

अब तक चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. इन सीटों पर पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का फासला है. कुछ सीटों पर तो 50 से भी कम वोटों का अंतर है. ऐसे में इन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर है.

2- बिहार चुनाव के रुझान पर बोले उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी पार्टी

अभी तक के रुझानों में बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बिहार में एनडीए आगे चल रही है, जो अच्छा दिख रहा है.

3- केदारनाथ मंदिर प्रशासन की पहल, प्रसाद स्वरूप भक्तों के घर विराजमान होंगे 'भोलेनाथ'

बाबा केदार के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु स्मृति के रूप में शिवलिंग को अपने साथ घर ले जा सकेंगे. अगले वर्ष कपाट खुलने से पहले एक लाख शिवलिंगों को तैयार कर लिया जाएगा.

4- राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में 15 साल हुई स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति

राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में करीब 15 साल बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हुई है. इसके बाद सयुक्त अस्पताल में सामान्य प्रसव से साथ सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध होगी. अभी तक महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट पर ही निर्भर रहना पड़ता था.

5- जब रात को DIG अरुण मोहन जोशी से मांगा गया परिचय पत्र, पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के रात्रि निरीक्षण में पुलिसकर्मी चौकसी और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात नजर आए. जिस पर उन्होंने कई पुलिस कर्मियों को इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया.

6-आठ साल पुराने मामले में विधायक जोशी और पुंडीर को मिली जमानत

देहरादून सीजीएम कोर्ट में जमानत प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी, सहसपुर बीजेपी विधायक सहदेव पुंडीर सहित 11 विश्व हिंदू परिषद के अभियुक्त पेश हुए.

7-CM ने पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को किया याद

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की दूधातोली स्थित समाधि पर उन्हें पुष्पचक्र अर्पित किए.

8-कोरोना से बचाव के लिए 'खास' मशीन लॉन्च, कंपनी का दावा- हर बीमारी होगी दूर

एक कंपनी ने कोरोना व वायु जनित बीमारियों के बचाव के लिए आरपी 3302 मशीन लॉन्च की. कंपनी का दावा है कि यह मशीन बीमारियों को रोकने के लिए अधिक सरल और सक्षम है.

9-त्योहारों पर कोरोना को लेकर पुलिस अलर्ट, चलाया जागरूकता अभियान

त्योहरों के मद्देनजर लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार, लक्सर और ऋषिकेश में पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली.

10-मसूरी के बाद श्रीनगर में होगी हाईटेंशन लाइन अंडरग्राउंड, विभाग ने टेंडर किए जारी

श्रीनगर से पहले मसूरी में भी हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम किया गया. अब श्रीनगर में भी इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details